हौजकाजी: मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए शोभा यात्रा, सुरक्षा के लिए 2000 जवान तैनात
क्या है योजना
‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को लेकर दिल्ली सरकार ( Delhi government ) का दावा है कि वह सभी यात्रियों का पूरा खर्च वहन करेगी। इस योजना के तहत यात्रियों के लिए वातानुकूलित ट्रेन यात्रा, आवास, भोजन, बोर्डिंग, ठहरने और अन्य व्यवस्थाएं शामिल है। इसके अलावा हर बुजुर्ग यात्री के साथ 18 साल से ज्यादा की उम्र का एक अटेंडेंट जा सकता है।
हालांकि कुछ बुजुर्गों की तरफ से शिकायत आ रही है कि उन्हें अपने साथ अटेंडेंट को ले जाने नहीं दिया जा रहा। इसे लेकर बुजुर्गों ने सीएम केजरीवाल से शिकायत भी की है।
यात्रा के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। जिसे आवेदन पत्र डिविजनल कमिश्नर ऑफिस,संबंधित विधायक के ऑफिस या तीर्थ यात्रा कमेटी के ऑफिस से भरा जा सकता है। इसके बाद लॉटरी ड्रॉ से लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया है। आवेदक जिस जगह से होगा उस क्षेत्र के संबंधित विधायक पुष्टि करेंगे कि व्यक्ति दिल्ली का नागरिक है।
इन जगहों पर कराई जाएगी यात्रा ( Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana )
1.दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
2.दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
3.दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
4.दिल्ली-अमृतसर-वाघा सीमा-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
5.दिल्ली-वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली