scriptजातिगत जनगणना: भाजपा के विरोध के बावजूद सीएम नीतीश कुमार बिहार में जल्द बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक | CM Nitish Kumar to convene all-party meeting on caste census in Bihar | Patrika News
नई दिल्ली

जातिगत जनगणना: भाजपा के विरोध के बावजूद सीएम नीतीश कुमार बिहार में जल्द बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक

जातीय जनगणना को लेकर बिहार में चल रही राजनीति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को बड़ा आश्वासन दिया है। सोमवार को बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि जातीय जनगणना पर जल्द ही सभी दलों की बैठक बुलाई जाएगी।

नई दिल्लीMay 16, 2022 / 03:50 pm

Archana Keshri

भाजपा के विरोध के बीच सीएम नीतीश का ऐलान, बिहार में जल्द ही बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक

भाजपा के विरोध के बीच सीएम नीतीश का ऐलान, बिहार में जल्द ही बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक

जातिगत जनगणना को लेकर बिहार की सियासत गरमायी हुई है। केंद्र सरकार के इनकार के बाद सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बिहार में जातिगत जनगणना कराने पर अड़े हैं। वहीं सरकार में सबसे बड़ा दल बीजेपी इसके पक्ष में नहीं है। बीजेपी की नाराजगी के बाद भी नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराने का ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव ने हाल में ही इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। वहीं अब बिहार के मुख्यमंत्री ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “हमलोग जातीय जनगणना के शुरू से पक्षधर रहे हैं। बीच में कोरोना और चुनाव जैसे कारणों से इस पर बैठक नहीं हो पाई। अब जल्द ही सभी दलों की बैठक बुलाई जाएगी। सभी दलों के लोगों का सुझाव लिया जाएगा। साथ ही जातीय जनगणना के लिए अधिकारियों को भी लगाया जाएगा।”
नीतीश कुमार ने कहा कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद जातिगत जनगणना का काम शुरू कर दिया जाएगा। तेजस्वी यादव द्वारा जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुलाकात किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता से जब मुलाकात हुई थी तो उन्हें भी बता दिया गया था। नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर अंदरूनी तौर पर भी वो सारी चीजों को देख रहे हैं और नियम बनाकर बहुत जल्दी जातीय जनगणना के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

राज्यसभा उपचुनाव के लिए JDU ने अनिल हेगड़े को बनाया उम्मीदवार

मुख्यमंत्री जब इसका ऐलान कर रहे थे उस समय बगल में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद थे। आज जब मुख्यमंत्री इसकी जानकारी दे रहे थे तो बिहार बीजेपी के चेहरा व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद हामी भरते दिखे। मुख्यमंत्री के बोलने के दौरान हल्के तौर पर ही सही लेकिन सर हिला कर मौन सहमति देते दिखे।
बता दें कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भाजपा के अलावे लगभग सभी दल एकमत हैं। भाजपा नेता जातीय जनगणना की बजाय खासकर जनसंख्या नियंत्रण को ज्यादा जरूरी मान रहे हैं लेकिन ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री का जातीय जनगणना को लेकर आया बयान एक बार फिर से बिहार की राजनीति को गरमा सकता है। कई भाजपा नेता जातीय जनगणना का विरोध कर चुके हैं, लेकिन नीतीश कुमार और उनकी सरकार जातीय जनगणना के लिए प्रतिबद्ध है और अब जल्द ही सर्वदलीय बैठक का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें

बिहार में मछलियों की जगह गंगा नदी में मिल रही अवैध शराब, उत्पाद विभाग ने किया नष्ट

Hindi News / New Delhi / जातिगत जनगणना: भाजपा के विरोध के बावजूद सीएम नीतीश कुमार बिहार में जल्द बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो