scriptBihar Panchayat Election 2021: कोरोना के बावजूद ऑनलाइन नामांकन क्यों नहीं कर रहे उम्मीदवार… | candidates not interest online Enrollment for bihar panchayat election | Patrika News
नई दिल्ली

Bihar Panchayat Election 2021: कोरोना के बावजूद ऑनलाइन नामांकन क्यों नहीं कर रहे उम्मीदवार…

Bihar Panchayat Election 2021. बिहार पंचायत चुनाव 2021 में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन (online Enrollment for bihar panchayat election 2021) करने की सुविधा भी दी गई है। बावजूद इसके उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन नहीं कर रहे हैं। दरअसल, ये पूरा खेल चुनावी प्रचार का है।

नई दिल्लीSep 06, 2021 / 08:22 pm

Nitin Singh

Bihar Panchayat Election 2021

Bihar Panchayat Election 2021

नई दिल्ली। Bihar Panchayat Election 2021. बिहार पंचायत चुनाव 2021 में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नामाकंन 2 सितंबर को शुरू हो गया है। खास बात यह है कि कोरोना महामारी (covid-19) के मद्देनजर इस दफा उम्मीदवारों को घर बैठे ऑनलाइन नामांकन (online Enrollment for bihar panchayat election 2021) करने की सुविधा भी दी गई है। बावजूद इसके उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन नहीं कर रहे हैं। दरअसल, ये पूरा खेल चुनावी प्रचार का है।
चुनावी तैयारियों को गति दे रहे प्रत्याशी

बता दें कि ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया के दौरान अक्सर उम्मीदवार शक्ति प्रदर्शन करते हैं। इस दौरान उम्मीदवार लोगों के हुजूम के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचते हैं। इससे उनके चुनावी क्षेत्र में उम्मीदवार चर्चा का केंद्र भी बन रहा है। यही वजह है कि ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन नामांकन पत्र अधिक दाखिल किए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन के साथ ही चुनाव की तैयारियों को गति देने, समर्थकों को आगे के चुनाव प्रचार के लिए तैयार करने के लिए भी ऑफलाइन नामांकन (offline Enrollment for bihar panchayat election) पत्र दाखिल किए जाने को तरजीह दी जा रही है।
मात्र 75 ऑनलाइन नामांकन

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दौरान कोरोना की संभावित तीसरी लहर (third wave of corona) को देखते हुए ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार तक मात्र 75 उम्मीदवारों ने ही ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जबकि ऑफलाइन 5017 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें

Bihar Panchayat Chunav 2021: आज से शुरू हो रहा है नामांकन, पहले चरण में इन 10 जिलों में होगा मतदान

पहले चरण में राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण के लिए मतदान 2 सितंबर से शुरू हो गया है, जो 8 सितंबर तक चलेगी। बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के तहत छह पदों जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच व पंच के लिए चुनाव होना है। इस चुनाव में निर्वाचन आयोग ने किसी भी पार्टी के नाम पर वोट मांगने पर रोक लगा दी है।

Hindi News / New Delhi / Bihar Panchayat Election 2021: कोरोना के बावजूद ऑनलाइन नामांकन क्यों नहीं कर रहे उम्मीदवार…

ट्रेंडिंग वीडियो