scriptकलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज की छात्र नेता अनीस खान की मौत की CBI जांच की मांग, SIT की जांच रहेगी जारी | Calcutta HC rules out CBI probe in student leader Anis Khan's death | Patrika News
नई दिल्ली

कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज की छात्र नेता अनीस खान की मौत की CBI जांच की मांग, SIT की जांच रहेगी जारी

पश्चिम बंगाल के पूर्व छात्र नेता अनीस खान की मौत की CBI जांच की मांग को कलक्ता हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि अभी CBI की जरूरत नहीं है, मगर SIT इस मामले की पड़ताल जारी रखेगी।

नई दिल्लीJun 21, 2022 / 02:34 pm

Archana Keshri

कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज की छात्र नेता अनीस खान की मौत की CBI जांच की मांग, SIT की जांच रहेगी जारी

कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज की छात्र नेता अनीस खान की मौत की CBI जांच की मांग, SIT की जांच रहेगी जारी

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को पूर्व छात्र नेता अनीस खान की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को स्थानांतरित करने से इनकार कर दिया। न्यायाधीश राजशेखर मंथा ने कहा की CBI जांच की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने अनीस खान की मौत मामले में राज्य विशेष जांच दल (SIT) पर भरोसा जताया। बता दें कि अनीस खान 18 फरवरी 2022 को हावड़ा जिले के अमता ब्लॉक में अपने घर पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था।
अदालत ने पहले इस घटना को ‘गंभीर और चौंकाने वाला’ करार देते हुए मामले का स्वत: संज्ञान लिया था। वहीं इस मामले में अनीस खान के परिवार ने एक जनहित याचिका दायर कर CBI जांच की मांग की थी। मृतक के पिता ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया गया था। राज्य सरकार ने हत्या की जांच के लिए SIT का गठन किया था। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त SIT को हावड़ा जिला न्यायाधीश की देखरेख में जांच जारी रखने की अनुमति दी थी।
वहीं अनीस के परिवार ने बार-बार कहा कि उन्हें इस जांच पर भरोसा नहीं है। इस मामले में ये दावा किया गया था कि अनीस को चार लोगो ने बेरहमी से पीटा था, जिनमें से एक पुलिस की वर्दी में था और अन्य तीन नागरिक स्वयंसेवकों की पोशाक में थे। अनीस को हावड़ा जिले के अमता में घर की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया गया था। खान के पिता व भाई का कहना है कि इस पूरे मामले में पुलिस संलिप्त है ऐसे में उससे निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
https://twitter.com/ANI/status/1539114935401254912?ref_src=twsrc%5Etfw
अब अदालत ने अनीस खान की मौत की CBI जांच की मांग खारिज कर दी है। इस मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि CBI की कोई जरूरत नहीं है। हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि पश्चिम बंगाल पुलिस की SIT टीम इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी और जरूरत पड़ने पर आगे की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें

सीएम मनोहर लाल खट्टर का ऐलान, 4 साल बाद ‘अग्निवीरों’ को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में मिलेगी नौकरी


यह भी पढ़ें

यशवंत सिन्हा के ट्वीट से बढ़ी हलचल, राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष उम्मीदवार के रूप में अटकलों को मिली हवा

Hindi News / New Delhi / कलकत्ता हाईकोर्ट ने खारिज की छात्र नेता अनीस खान की मौत की CBI जांच की मांग, SIT की जांच रहेगी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो