पाकिस्तान की तरफ़ से नशीले पदार्थों की तस्करी ड्रोन के ज़रिए की जा रही है
ऐसे कई DJI मैविक 3 क्लासिक क्वॉडकॉप्टर ड्रोन पहले भी पाकिस्तान की तरफ़ से नशीले,मादक पदार्थ और अवैध असलहे के साथ भारतीय सीमा में भेजे गए थे। ज़ाहिर है कि पाकिस्तान का इरादा ड्रोन के ज़रिये मादक पदार्थों की तस्करी और इलाक़े में अवैध असलहे भेजने कहा है।
BSF के अधिकारियों के मुताबिक़ पाकिस्तान की ड्रोन के ज़रिए मादक पदार्थ की तस्करी की हर साज़िश को नाकाम किया जा रहा है। BSF का इंटेलिजेंस नेटवर्क लगातार इस मामले में इनपुट देकर गैर क़ानूनी गतिविधियों को रोकने में मदद कर रहा है।