scriptपंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने पाकिस्तान की तरफ़ से आया ड्रोन ज़ब्त किया | BSF seized a drone coming from Pakistan on the international border wi | Patrika News
नई दिल्ली

पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने पाकिस्तान की तरफ़ से आया ड्रोन ज़ब्त किया

– सीमा सुरक्षा बल ने सघन तलाशी अभियान चलाया

नई दिल्लीFeb 15, 2024 / 09:20 pm

anurag mishra

bsf.jpg

अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर ज़िले के इलाक़े में मिली खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए BSF ने सीमा पार से आए एक ड्रोन को ज़ब्त किया। BSF को यह जानकारी मिली थी की अमृतसर के एक गाँव भारोपल में पाकिस्तान की तरफ़ से एक ड्रोन आया है। इस सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल ने सघन तलाशी अभियान चलाया। अपने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान यह ड्रोन ज़ब्त किया गया। सीमा पार से आए ड्रोन को एक खेत के किनारे छिपाने की कोशिश की गई थी। ज़ब्त किए गए ड्रोन क्वॉडकॉप्टर बताया गया है। ये ड्रोन चीन में बना हुआ है। ड्रोन का मॉडल नंबर DJI मैविक 3 क्लासिक है ।

पाकिस्तान की तरफ़ से नशीले पदार्थों की तस्करी ड्रोन के ज़रिए की जा रही है

ऐसे कई DJI मैविक 3 क्लासिक क्वॉडकॉप्टर ड्रोन पहले भी पाकिस्तान की तरफ़ से नशीले,मादक पदार्थ और अवैध असलहे के साथ भारतीय सीमा में भेजे गए थे। ज़ाहिर है कि पाकिस्तान का इरादा ड्रोन के ज़रिये मादक पदार्थों की तस्करी और इलाक़े में अवैध असलहे भेजने कहा है।

BSF के अधिकारियों के मुताबिक़ पाकिस्तान की ड्रोन के ज़रिए मादक पदार्थ की तस्करी की हर साज़िश को नाकाम किया जा रहा है। BSF का इंटेलिजेंस नेटवर्क लगातार इस मामले में इनपुट देकर गैर क़ानूनी गतिविधियों को रोकने में मदद कर रहा है।

drone_1.jpg

Hindi News / New Delhi / पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने पाकिस्तान की तरफ़ से आया ड्रोन ज़ब्त किया

ट्रेंडिंग वीडियो