300 से ज्यादा पंजाबी नेताओं के साथ प्रचार में जुटीं महिला पदाधिकारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में चौथी बार अपनी जीत दर्ज करने के लिए
आम आदमी पार्टी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के 300 से ज्यादा नेताओं की फौज प्रचार में उतारी है। इसमें 11 महिला विधायक भी शामिल हैं। इसके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर को भी प्रचार अभियान में लगाया गया है। बीते दिन गुरप्रीत कौर रोहिणी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप मित्तल के साथ चुनाव प्रचार करती दिखीं। उनके साथ लुधियाना में आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिला सचिव निक्की कोहली भी मौजूद थीं। इसके साथ ही गुरुवार को उन्होंने बिजवासन विधानसभा में प्रचार किया। गुरप्रीत कौर ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा “कल शाम Bijwasan विधानसभा हलके से सुरिंदर भारद्वाज जी हमारी पार्टी के उम्मीदवार हैं। हलके में घर-घर जाकर डोर-टू-डोर प्रचार किया। हर घर ने भरोसा दिलाया कि 5 फरवरी को झाड़ू के निशान पर मोहर लगाएंगे।”
दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान लुधियाना में आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिला सचिव निक्की कोहली ने भाजपा को दिए एक जवाब में अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा “फ्री बिजली बंद करनी है तो पहले देश भर के मंत्रियों विधायकों और सरकारी आवास में रहने वालों की बंद करें। पहली बार किसी सरकार ने हमारा मिडिल क्लास का ध्यान करा है। हम इसी को अपना समर्थन देंगे और अरविंद केजरीवाल जी को लाने के लिए दिन-रात एक करते रहेंगे।”
इससे पहले उन्होंने 22 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा “रोहिणी की महिला वॉलंटियर डॉ. गुरप्रीत कौर मान से मिलकर और उनके साथ सोसाइटियों में घर-घर जाकर काम करने के लिए उत्साहित थीं। इन सोसाइटियों में प्रवेश करना आसान काम नहीं था। आज सभी दरवाजे खुले थे और सभी मंजिलों से लोग आम आदमी पार्टी और पार्टी सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल जी के लिए अपना समर्थन दिखाने आए।”
सुनीता केजरीवाल के साथ अमृतसर पूर्व की विधायक प्रचार में जुटीं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पत्नी गुरप्रीत कौर और लुधियाना की ‘आप’ नेता निक्की कोहली के साथ ही अमृतसर पूर्व की महिला विधायक जीवन ज्योत कौर भी दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटी हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ चुनाव प्रचार की कमान संभाली है। जीवन ज्योत ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ अपना अनुभव साझा किया। जीवन ज्योत ने कहा “हम महिला प्रचारकों के तौर पर घर-घर जाकर खास तौर पर महिला मतदाताओं से जुड़ रहे हैं। मुझे अमृतसर में मेयर चुनाव की देखरेख के लिए पंजाब लौटना पड़ा है, लेकिन जल्द मैं फिर से दिल्ली में प्रचार शुरू करूंगी।”
पंजाब की नकोदर विधायक भी प्रचार में जुटीं
जीवन ज्योत कौर ने आगे कहा “मैं दिल्ली के मतदाताओं को आप की परिवर्तन की राजनीति के बारे में बता रही हूं। लोग केजरीवाल की सरकार को फिर से चाहते हैं, क्योंकि वे हमारे कामों से खुश हैं।” दूसरी ओर रोहतास नगर में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सरिता सिंह के लिए प्रचार कर रहीं पंजाब के नकोदर विधायक इंद्रजीत कौर ने कहा “हम आम आदमी पार्टी के लिए छोटी-छोटी जनसभाएं कर समर्थन जुटा रहे हैं। मैं मतदाताओं को बता रही हूं कि ‘आप’ ही एकमात्र पार्टी है। जो दिल्ली की मदद कर सकती है। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने पहले भी महत्वपूर्ण काम किए हैं। आगे भी जनहित के काम करते रहेंगे।”
भाजपा ने भी पूरे देश के दिग्गजों को चुनाव प्रचार में लगाया
दिल्ली में अपना 26 साल का सूखा खत्म करने के लिए भाजपा ने पहले ही पूरे देश के दिग्गज नेताओं को चुनावी प्रचार में उतार दिया है। इसमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही यूपी, एमपी, हरियाणा, त्रिपुरा, तेलंगाना, झारखंड और बिहार के नेता शामिल हैं। इसके साथ ही भाजपा ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिदिन किसी न किसी बड़े नेता की रैली या जनसभा कराने की योजना भी तैयार की है। इसके तहत गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और अन्य प्रदेशों के प्रमुख नेता सामाजिक समीकरणों के हिसाब से जनसभा, रैली, रोड शो और पदयात्रा में हिस्सा लेंगे।