कोरोना के चलते ऑनलाइन नामांकन की सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission)द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि नामांकन के बाद अगर कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहता है तो इसके लिए 13 सितंबर तक का समय है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए इस बार उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है। इसके लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in पर जाकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। लेकिन इसका प्रिंट लेकर निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा करना होगा। नामांकन का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा।
बताया गया कि पहले चरण में पहले चरण में राज्य के इन 10 जिलों में मतदान होगा। यहां जानिए पदों के लिए नामांकन शुल्क निर्वाचन आयोग के अनुसार मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 100 रुपए नामांकन शुल्क तय किए गए हैं। पंच और वार्ड सदस्य के लिए 250 रुपए जबकि जिला परिषद के लिए नामांकन शुल्क 2000 रुपए लिए जाएंगे। इसमें महिला, अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए नियमानुसार छूट की व्यवस्था है। मालूम हो कि इस बार पंचायत चुनाव 11 चरणों मे होनी है। इसकी शुरुआत 24 सितंबर को होगी। अंतिम चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा। अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ गई है।