इस काम में मुकाम हासिल करने में अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड का बताया जा रहा है। बता दें कि अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के द्वारा पररिया से मोहनिया पैकेज दो में फोरलेन सड़क निर्माण में कार्य कराया जा रहा है जो नए मुकाम हासिल कर रहा है। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि 19 जून 2022 को यह कार्य आरंभ किया गया जो लगातार 98 घंटा चलते रहा। 23 जून तक 38 किलोमीटर रोड बनकर तैयार हो गया।
बता दें, भारत सरकार के केंद्रीय भू-तल परिवहन विभाग द्वारा पहले ही 105 घंटे में 75 किलोमीटर सड़क बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। वहीं आने वाले दिनों में भी बिहार ऐसे रिकार्ड को ब्रेक करने के लिए अग्रसर होगा। रोड निर्माण का कार्य करा रहे ‘अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड’ कंपनी के प्रोजेक्ट हेड गणेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या- 319, जिसमें 115 किलोमीटर तक निर्माण का कार्य दो फेज में किया जा रहा है।
दोनों पैकेज की लागत 1590 सौ करोड़ के करीब है। पहले पैकेज फेज में आरा से कोचस के पड़रिया तक 54 किलोमीटर तथा दूसरा पैकेज फेज में पड़रिया से कैमूर के मोहनिया तक 115 किलोमीटर का निर्माण कार्य शामिल है। गणेश कुमार ने बताया कि जिस दिन कंपनी टारगेट लेकर चलता है, उस दिन अधिकारी से लेकर छोटे कर्मचारी तक लक्ष्य को हासिल करने के लिए अलर्ट रहते हैं। कुशल इंजीनियरिंग के दम पर कंपनी ने 98 घंटे के अंदर 38 किलोमीटर सड़क बनाने का मुकाम हासिल किया।