नई दिल्ली

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले CAA के तहत मिली नागरिकता, पहली बार मतदान करेंगे ‘अफगानी’

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार ‘अफगानी’ नागरिकों को मतदान करने का मौका मिलेगा। भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत उन्हें भारतीय नागरिकता दी है। आइए विस्तार से जानते हैं…

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 12:15 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव 2025 से पहले तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले अफगानिस्तान के कई सिख प्रवासियों को नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) के तहत भारतीय नागरिकता मिल चुकी है। इनमें से कुछ को उनके मतदाता पहचान पत्र मिल गए हैं और वो चुनाव में मतदान कर सकते हैं। हालांकि कुछ प्रवासी सिखों को मतदाता पहचान पत्र मिलने का अब भी इंतजार है, क्योंकि उनकी नागरिकता हाल ही में तय की गई है।

10 प्रतिशत अफगानी नागरिकों के आवेदन हुए स्वीकार

दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कई अफगानी सिख परिवार रहते हैं। उत्पीड़न से परेशान होकर भारत में शरणार्थी बने इस सिख परिवारों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) के तहत भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन किया था। दिल्ली चुनाव 2025 से पहले 700 आवेदनों में से लगभग 10 प्रतिशत यानी 70 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है। हालांकि अभी भी 90 प्रतिशत परिवार नागरिकता मिलने के इंतजार में हैं। जिन अफगानी शरणार्थियों को नागरिकता मिली है। उनमें से कुछ लोगों को निर्वाचन कार्ड भी मिल गया है। जबकि कुछ लोगों को अभी निर्वाचन कार्ड मिलने का इंतजार है।

हिन्दू शरणार्थियों के मुकाबले अच्छी स्थिति में हैं सिख शरणार्थी

शरणार्थियों के लिए काम करने वाले एक संगठन के अनुसार, 700 आवेदनों में से अभी तक केवल 70 यानी 10 प्रतिशत नागरिकता आवेदनों पर ही कार्रवाई की गई है। जिन अफगान सिखों को भारतीय नागरिकता दी गई है, उनके लिए ये उम्मीदों और मौकों से भरे एक नए अध्याय की शुरुआत है। जबकि बाकी लोग भी भारत सरकार से उम्मीद लगाए हुए हैं कि उन्हें भी मतदान का लोकतांत्रिक अधिकार मिल जाए। संगठन के सदस्यों की मानें तो तिलक नगर में रह रहे हिंदू अफगानी शरणार्थियों के मुकाबले सिख शरणार्थी अच्छी आर्थिक स्थिति में हैं। फिर भी नागरिकता की अनुभूति उखड़े पेड़ को जमीन मिलने जैसी है।
यह भी पढ़ें

पूर्वांचल के बाद अब पंजाबियों पर छिड़ी जंग, भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने

अफगानिस्तान के सिखों के साथ सिर्फ भारत सरकार

सिख और हिंदू शरणार्थियों के बीच काम करने वाले दिल्ली भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के पूर्व सह संयोजक जसप्रीत सिंह माटा कहते हैं “भले ही खालिस्तान के नाम पर कनाडा और ब्रिटेन में जितनी भी सिखों के प्रति हमदर्दी दिखाई जा रही हो। लेकिन अफगानिस्तान में पीड़ित सिख परिवारों के साथ कोई नहीं था। केवल भारत और यहां की सरकार उनके साथ खड़ी थी। इसलिए काबुल से आए सिख परिवारों के साथ गुरु ग्रंथ साहिब को ससम्मान लाया गया। अब उन सभी लोगों में खुशी की लहर है, क्योंकि भारत ने उन्हें अपना माना है।”

‌तिलक नगर में आम आदमी पार्टी का कब्जा

दिल्ली की तिलक नगर विधानसभा सीट पर साल 2013 से आम आदमी पार्टी का कब्जा है। पिछले तीन चुनावों में लगातार जीत रहे आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह विधानसभा चुनाव 2025 में भी तिलक नगर विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी हैं। जबकि भाजपा ने यहां श्वेता सैनी और कांग्रेस ने पीएस बावा को चुनावी मैदान में उतारा है। तिलक नगर का निर्वाचन क्षेत्र कोड 29 है। यहां 99,993 कुल मतदाता हैं। इसमें 52,413 पुरुष जबकि 47579 महिला मतदाता हैं। साल 2025 में थर्ड जेंडर के चार मतदाता हैं। साल 2020 के चुनाव में AAP प्रत्याशी जरनैल सिंह को 62,436 वोट मिले थे। जबकि भाजपा के राजीव बब्बर को 34,407 वोटों से संतोष करना पड़ा था। तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में 522 मतदाताओं ने नोटा का का इस्तेमाल किया था।

Hindi News / New Delhi / Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले CAA के तहत मिली नागरिकता, पहली बार मतदान करेंगे ‘अफगानी’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.