scriptबिहार: महिला कर्मचारी ने की सीएम से शिकायत, साहब कहते हैं टाइट जींस-टीशर्ट पहन कर ऑफिस आओ | Allegation on Panchayati Raj Officer in a letter to CM Nitish Kumar | Patrika News
नई दिल्ली

बिहार: महिला कर्मचारी ने की सीएम से शिकायत, साहब कहते हैं टाइट जींस-टीशर्ट पहन कर ऑफिस आओ

गया में पंचायती राज विभाग कार्यालय में काम कर रही महिला कर्मचारी से DPRO ने टाइट जींस और टी-शर्ट पहन कर ऑफिस आने को कहा, तो महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की। महिला ने लिखा कि वह जिला पंचायती राज पदाधिकारी के यौन शोषण से त्रस्त हो चुकी है।

नई दिल्लीApr 30, 2022 / 02:07 pm

Archana Keshri

बिहार: महिला कर्मचारी ने की सीएम से शिकायत, साहब कहते हैं टाइट जींस-टीशर्ट पहन कर ऑफिस आओ

बिहार: महिला कर्मचारी ने की सीएम से शिकायत, साहब कहते हैं टाइट जींस-टीशर्ट पहन कर ऑफिस आओ

बिहार के गया जिला के पंचायती राज विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है। महिला द्वारा लिखे गए पत्र के मिलते ही सरकारी महकमें में हड़कंप मच गया है। महिला ने DPRO पर आरोप लगाया की वो टाइट जींस और टी-शर्ट पहन कर ऑफिल आने के लिए कहता है। युवती ने जब मना किया तो अफसर ने कहा कि मेरी खातिर इस तरह के कपड़े पहन लिया करो।
चिट्ठी में महिला ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा है कि ‘मेरे दफ्तर के साहब कहते हैं तुम टाइट (कसी हुई) जींस-टीशर्ट पहन कर ऑफिस आओ। क्योंकि तुम पूरे कपड़ों में अच्छी नहीं दिखती हो।’ महिला ने अपनी चिट्ठी में दावा किया है कि वो यहां की एक कर्मचारी है। उसने जिला पंचायती राज पदाधिकारी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। महिला के मुताबिक वो जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार के यौन शोषण से आजिज आ चुकी है।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी के यौन शोषण से त्रस्त हो चुकी महिला ने पत्र में अपनी आपबीती लिखी है, “मेरे जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने एक दिन मुझे अपने चेंबर में बुलाया। उनका चेंबर काले शीशे वाला है यानी अंदर जो होता है वह बाहर नहीं दिखता है। उस दिन जब साहब ने मुझे चेंबर में बुलाया तो वहां पहले से ड्राइवर मौजूद था। मेरे वहां जाते ही साहब ने ड्राइवर को वहां से बाहर भेज दिया। फिर वो मुझे लैपटॉप का बहाना बनाकर डांटने लगे।”
महिला ने आगे लिखा, “मैं उनकी डांट सुनकर रोने लगी। उसके बाद साहब मुझे सांत्वना देने के बहाने पास आए और मुझे पकड़ लिया। उनकी गलत नियत देखकर मैं भागने लगी तो उन्होंने पीछे से मुझे कस कर पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने टाइट जींस-टी शर्ट वाली बात कही। मैं किसी तरह से वहां से निकल पाई।”
पीड़िता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी चिट्ठी लिखकर न्याय की मांग की है। मामला सामने आने पर डीएम डॉ त्याग राजन ने जांच के आदेश देकर 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है। डीएम डॉ. त्यागराजन ने मामले की जांच के लिए डीडीसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। जांच कमेटी में जिला प्रोग्राम अधिकारी, श्रम अधीक्षक के अलावा कुछ अन्य महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें

गंगा नदी पर बन रहे फोरलेन पुल का सुपरस्ट्रक्चर आंधी और बारिश में हुआ ध्वस्त

लेकिन जांच में चौंकाने वाली बात सामने आयी है। जांच दल को जिला पंचायती राज कार्यालय में उस नाम की कोई महिला नहीं मिली, जिसके नाम से शिकायत सीएम के पास पहुंची है। उस दफ्तर में काम करने वाली सारी महिलाओं की सूची मांगी गई है। जांच दल का कहना है कि उसे पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए थोड़ा और समय चाहिए।
तो दूसरी तरफ, आरोपी पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि उन्‍हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की नियत से फर्जी शिकायत पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि वो खुद इस वाकये से हैरान हैं और जिस नाम से शिकायत भेजी गई है उस नाम की कोई महिला उनके कार्यालय में काम ही नहीं करती। यह आरोप पूरी तरह से गलत है।

यह भी पढ़ें

ब्रिटिश संसद में गूंजा बुलडोजर मुद्दा, भारत में JCB की सवारी करने पर विपक्षी दल ने पीएम बोरिस जॉनसन से मांगा इस्तीफा

Hindi News / New Delhi / बिहार: महिला कर्मचारी ने की सीएम से शिकायत, साहब कहते हैं टाइट जींस-टीशर्ट पहन कर ऑफिस आओ

ट्रेंडिंग वीडियो