ऊंचाई से गिरने पर भी काम करने में सक्षम ‘आरटी-जी’ रोबोट में एआइ की मदद से कई खास फीचर शामिल किए गए हैं। यह जाल फेंक सकता है और ऊंचाई से गिरने पर भी काम करने में सक्षम है। यह 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है। इसके पास अत्याधुनिक सेंसर और चेहरे की पहचान का सॉफ्टवेयर है। इससे संदिग्ध गतिविधियों को पहचान सकता है। चीनी मीडिया ने इसे ‘भविष्य में अपराधियों को पकडऩे वाला हीरो’ बताया है।
चार टन तक का भार करेगा बर्दाश्त रोबोट जमीन और पानी पर समान रूप से काम कर सकता है। चूंकि यह चार टन तक का भार बर्दाश्त करने में सक्षम है, हादसे या हमले में बड़े नुकसान से बच सकता है। इसे जाल फेंकने वाली बंदूक, आंसू गैस स्प्रेयर और ध्वनि तरंगों वाले उपकरण से लैस किया गया है। इसमें खतरे से घिरने पर दूसरे रोबोट्स और पुलिस से मदद मांगने का सॉफ्टवेयर भी है।