scriptएआइ से लैस ‘पुलिस रोबोट’ करेगा अपराधियों की धरपकड़ | Patrika News
नई दिल्ली

एआइ से लैस ‘पुलिस रोबोट’ करेगा अपराधियों की धरपकड़

तकनीक का कमाल : चीन ने विकसित किया आत्मनिर्भर गोलाकार ‘आरटी-जी’

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 12:59 am

ANUJ SHARMA

बीजिंग. तकनीकी विकास के साथ कई क्षेत्रों में रोबोट्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है। चीन ने एआइ संचालित ऐसा रोबोट तैयार किया है, जो अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस की मदद करेगा। इसे ‘पुलिस रोबोट’ के साथ ‘आरटी-जी’ नाम दिया गया है। यह गोलाकार रोबोट आत्मनिर्भर तरीके से काम कर सकता है। इसे लॉगोन टेक्नोलॉजी से विकसित किया गया।चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘आरटी-जी’ पश्चिमी देशों के निगरानी रोबोट्स से अलग है। यह अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकडऩे में सक्षम है। इसका एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें यह शहर की सडक़ों पर चहलकदमी करते हुए आपराधिक गतिविधियों का पता लगा रहा है। इसे उच्च जोखिम वाले माहौल में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका मकसद अपराधियों की इस धारणा को तोडऩा है कि वह पुलिस से बचकर घूम सकते हैं।
ऊंचाई से गिरने पर भी काम करने में सक्षम

‘आरटी-जी’ रोबोट में एआइ की मदद से कई खास फीचर शामिल किए गए हैं। यह जाल फेंक सकता है और ऊंचाई से गिरने पर भी काम करने में सक्षम है। यह 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है। इसके पास अत्याधुनिक सेंसर और चेहरे की पहचान का सॉफ्टवेयर है। इससे संदिग्ध गतिविधियों को पहचान सकता है। चीनी मीडिया ने इसे ‘भविष्य में अपराधियों को पकडऩे वाला हीरो’ बताया है।
चार टन तक का भार करेगा बर्दाश्त

रोबोट जमीन और पानी पर समान रूप से काम कर सकता है। चूंकि यह चार टन तक का भार बर्दाश्त करने में सक्षम है, हादसे या हमले में बड़े नुकसान से बच सकता है। इसे जाल फेंकने वाली बंदूक, आंसू गैस स्प्रेयर और ध्वनि तरंगों वाले उपकरण से लैस किया गया है। इसमें खतरे से घिरने पर दूसरे रोबोट्स और पुलिस से मदद मांगने का सॉफ्टवेयर भी है।

Hindi News / New Delhi / एआइ से लैस ‘पुलिस रोबोट’ करेगा अपराधियों की धरपकड़

ट्रेंडिंग वीडियो