मुंबई के प्रसिद्ध धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में हेड बॉय के रूप में कार्यरत 18 वर्षीय आदित्य पिछले 1.5 वर्षों से क्लैट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। आदित्य ने बताया कि सबसे कठिन शिक्षा प्रणालियों में से इंटरनेशनल बैकालॉरिएट (आईबी) प्रोग्राम है। स्कूल की गतिविधियों और प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा की तैयारी के बीच संतुलन बनाए रख सफलता हासिल की है। आदित्य ने कहा कि भारत की कानूनी प्रणाली समृद्ध और विविध है और कानूनी करियर के लिए सबसे अच्छे अवसर यहीं हैं। उन्होंने अपने देश में योगदान देने की इच्छा जताते हुए कहा कि वो भारत में बदलाव लाना चाहते हैं। क्लैट में सफल होने के लिए अनुशासन और दृढ़ संकल्प बताया।