आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यालय में कार्यक्रम
बुधवार को
आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसकी घोषणा की। इससे पहले केजरीवाल ने कार्यक्रम में शामिल संतों का स्वागत किया। ‘आप’ कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज, कथावाचक आचार्य श्री मधुर दास जी महाराज, बालाजी महंत महेश चंद्र जी महाराज समेत संत और पुजारी शामिल रहे। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवा अंगवस्त्र देकर सभी संतों का स्वागत किया। इस दौरान संतों ने 18 हजार रुपए मासिक वेतन वाली घोषणा पर अरविंद केजरीवाल की तारीफ की।
लोगों और भगवान के बीच सेतु हैं पुजारी
कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि भगवान तय करते हैं कि उन्हें किस काम के लिए किसे चुनना है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा “मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं कि दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य क्रांति और बिजली सुधार के लिए उसने मुझे चुना। अब सनातन धर्म के लिए जो इतना बड़ा काम किया जा रहा है। सनातन धर्म के लिए जो पुजारी वर्ग, संत वर्ग 24 घंटे काम करते हैं। वह लोगों और भगवान के बीच सेतु की तरह हैं। मुझे ऐसे लोगों की सेवा करने का मौका मिला। इसके लिए मैं खुद को और आम आदमी पार्टी को सौभाग्यशाली मानता हूं।”
आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा “भाजपा का एक मंदिर प्रकोष्ठ है। वे लोग समय-समय पर वादे करते रहे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। वहीं आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करती है। चाहे हम ऐलान करने में थोड़ी देरी कर दें, लेकिन ऐलान करते हैं तो ‘रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाए।’ के तहत पूरा भी करते हैं। हम दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद ‘सनातन सेवा समिति’ को लागू करेंगे। आप लोगों का इसमें गाइडेंस रहेगा सभी संतों और सनातन धर्म के लोगों का।”