पत्रिका न्यूज नेटवर्क। पाकिस्तान का एक चाय वाला सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। वहां के लोग इसे ‘पाकिस्तान का परमाणु’ बम बता रहे हैं। नीली आंखों वाला ये व्यक्ति #ChaiWala नाम से ट्रेंड कर रहा है। इस तस्वीर पर ट्विटर पर कमेंट करने वाली अधिकतर लड़कियों का कहना है कि अगर पाकिस्तान में इतने सुंदर लड़के हैं तो प्लीज वहां बम नहीं गिराए जाने चाहिए। इस तस्वीर को खींचने वाली फोटोग्राफर जावेरिया ने इसे अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर डाला था और वहीं से ये तस्वीर वायरल हो गई। उनका कहना है कि उन्होंने ये तस्वीर महीनों पहले इस्लामाबाद के इतवार बाजार में ली थी। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि ये तस्वीर इस कदर वायरल हो जाएगी। मुझे खुशी है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं।’
लोगों ने कहा अगर इतना सुंदर चाय वाला है तो प्लीज वहां बम न गिराएं।
कुछ लोगों ने उसका असली नाम और फेसबुक पेज तक खोज निकाला।
इस दौरान कुछ ने करण जोहर पर भी चुटकी ले ली।
कुछ ने तो उनकी तस्वीर के मेम तक बना दिए।
Hindi News / New Delhi / पाकिस्तान के ये चायवाला भारत में मचा रहा है धूम