एक रिपोर्ट के अनुसार, जब डॉक्टर ने बच्चे के पेट की जांच करवाई तो उन्हें चुंबक आपस में चिपके दिखाई दिए। उन्होंने ऑपरेशन किया और बच्चे की जान बचाई। डेढ़ साल के मासूम को चार दिन पहले उल्टियां शुरू हो गईं। वह लगातार रो रहा था। यह सब देखकर घरवाले बहुत परेशान हो गए। अंत में वह बच्चे को लेकर गोमतीनगर विशालखंड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां पर डॉक्टर सुनील कनौजिया ने एक्सरे जांच कराई। जांच में पेट में मोतियों की माला नजर आई। यह नजारा देखकर डॉक्टर और घरवाले हैरान रह गए।
यह भी पढ़े :— इस गांव में नहीं करते दूध का कारोबार, फ्री में दूध बांटते हैं लोग, ये है दिलचस्प वजह
परिजनों ने कहा उनके घर में इस तरह की माला गायब है। इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला किया। जब डॉक्टर ने पेट में चीरा लगाया गया तो उसमें उपकरण चिपकने लगे। यह जानने के बाद डॉक्टर को पता चला कि चुंबक के मोतियों की माला है। फिर डॉक्टरों ने लोहे के उपकरण से मोतियों की खोज शुरू की तो उन्होंने पाया कि आंतों में चुंबक के मोती आपस में चिपक गए थे। इस प्रकार कई मामले आए दिन पढ़ने को मिलते है। इसलिए छोटे बच्चों का घर और बाहर खास ध्यान रखना चाहिए।