scriptमहाकुंभ में चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे 20 विशेष ड्रोन, 2700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे | 20 special drones and more than 2700 CCTV cameras will monitor every inch of the Maha Kumbh | Patrika News
नई दिल्ली

महाकुंभ में चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे 20 विशेष ड्रोन, 2700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे

सुरक्षा अपार : एक क्लिक पर 25 सेक्टरों के हर कोने की जानकारी

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 01:40 am

ANUJ SHARMA

प्रयागराज. प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले 45 दिन के महाकुंभ के लिए सुरक्षा के अपूर्व बंदोबस्त किए जा रहे हैं। महाकुंभ में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए 20 अत्याधुनिक ड्रोन उड़ान भरते रहेंगे। ड्रोन इसकी भी निगरानी करेंगे कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। ड्रोन सक्रिय किए जा चुके हैं। संगम से लेकर मेला क्षेत्र के हर महत्त्वपूर्ण स्थानों (हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, घाट, सडक़ें, मंदिर, ब्रिज) पर इन ड्रोन की नजर है। इनकी मदद से एक क्लिक पर महाकुंभ के 25 सेक्टरों के हर कोने की जानकारी मिल रही है। मेला क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रयागराज में स्थापित 2,700 से ज्यादा हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क और एआइ-संचालित सीसीटीवी इकाइयों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सभी तकनीकी उपकरणों को एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र (आइसीसीसी) से जोड़ा जा रहा है। इससे गंगा के किनारे टेंट सिटी में लाखों श्रद्धालुओं के आवागमन को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
35,000 सुरक्षाकर्मी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रयागराज क्षेत्र) भानु भास्कर ने बताया कि आइसीसी में 100 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम होगी, जो आइटी विशेषज्ञों की निगरानी में काम करेगी। मेला क्षेत्र में पुलिस, अर्धसैनिक बलों, एटीएस और एसटीएफ के 35,000 से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे।
मंत्री बनेंगे दूत…

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि महाकुंभ शुरू होने से पहले राज्य के मंत्री देश के सभी राज्यों की यात्रा कर वहां के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करेंगे। यह महाकुंभ को भव्य और दिव्य आयोजन बनाने की दिशा में अहम कदम है। सभी मंत्री राज्य सरकार के दूत बनकर जाएंगे।

Hindi News / New Delhi / महाकुंभ में चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे 20 विशेष ड्रोन, 2700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे

ट्रेंडिंग वीडियो