scriptजम्मू-कश्मीर में आखिरी सांसें गिन रहा आतंकवाद, आतंक का साथ छोड़ रहे युवा, आंकड़े दे रहे गवाही | Youth are leaving terrorism in Jammu and Kashmir figures proof it | Patrika News
राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आखिरी सांसें गिन रहा आतंकवाद, आतंक का साथ छोड़ रहे युवा, आंकड़े दे रहे गवाही

Jammu and Kashmir: डीजीपी दिलबाग सिंह ने एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि 2023 में आतंकवाद से जुड़़ने वाले 10 में से 6 युवा सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ढ़ेंर हो चुके हैं।

Oct 25, 2023 / 08:13 am

Prashant Tiwari

 Youth are leaving terrorism in Jammu and Kashmir figures proof it

नब्बे के दशक से आतंकवाद का दंश झेल रहे जम्मू-कश्मीर के हालात में बड़ा बदलाव आया है। राज्य के युवा अब आतंकवाद का राह छोड़ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। इस बात की तस्दीक की है राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने। मंगलवार को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में स्थित माता भद्रकाली मंदिर का दौरा करने के बाद दिलबाग सिंह ने पत्रकारों के साथ बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2023 में सिर्फ 10 स्थानीय युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता चुना, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 110 था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद लगभग समाप्त हो गया है और इसकी बची-खुची जड़ों को भी जल्द ही उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा।

dilbag.jpg

2022 में 110 तो 2023 में 10 युवा बने आतंकी

डीजीपी दिलबाग सिंह ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “कितना अच्छा होता अगर कोई भी युवा आतंकवाद का रास्ता नहीं चुनता क्योंकि इस साल आतंकवाद का रास्ता चुनने वाले 10 में से छह युवक अब तक सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए गए अभियाान में मारे गए हैं और बाकी बचे चार को भी जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस साल केवल 10 (स्थानीय) युवाओं ने आतंकवाद का रास्ता चुना, जबकि पिछले साल, 110 युवा आतंकवादी बन गए थे।”

army.jpg

 

आतंकवादियों को मारकर खुशी नहीं मिलती

सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कितना अच्छा होता अगर कोई भी युवा आतंकवाद का रास्ता नहीं चुनता क्योंकि आतंकवाद का रास्ता चुनने वाले को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आतंक का रास्ता अपना चुके युवाओं से हिंसा का रास्ता छोड़ वापस मुख्य धारा में आने की अपील की। सिंह ने कहा कि आतंकवादियों के भी परिवार होते हैं और इस तरह के लोगों को मारने से सुरक्षा बलों को भी कोई खुशी नहीं मिलती है।

उत्तरी कश्मीर में अब कोई सक्रिय आतंकवादी नहीं

पुलिस महानिदेशक ने मीडिया को बताया कि अब उत्तरी कश्मीर में डर का माहौल खत्म हो चुका है। सभी उम्र के लोग स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं। आज हम शांति और खुशी के समय में जी रहे हैं। उत्तरी कश्मीर आतंकवाद से लगभग मुक्त हो चुका है। वहां कोई सक्रिय आतंकवादी नहीं है, लेकिन कुछ आतंकवादी हैं जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर भाग रहे हैं। उन्हें भी जल्द खत्म कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर की स्थिति में बड़ा बदलाव आया है। आतंकवाद, जिसने पूरे जम्मू-कश्मीर को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया था आज लगभग समाप्त हो चुका है और जो भी बची-खुची जड़ें हैं उन्हें भी जल्द ही उखाड़ फेंक दिया जाएगा।

Hindi News / National News / जम्मू-कश्मीर में आखिरी सांसें गिन रहा आतंकवाद, आतंक का साथ छोड़ रहे युवा, आंकड़े दे रहे गवाही

ट्रेंडिंग वीडियो