राष्ट्रीय

Hit and Run Cases in 2024: लग्जरी कारों के नीचे आकर गईं कई जान, स्पीड बनी जानलेवा, इस साल के बड़े हिट-एंड-रन केस

Year Ender 2024: साल 2024 में भारत में लग्जरी कारों के बढ़ते क्रेज ने कई बार घातक हादसों का रूप ले लिया। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने देश में कई बड़ी हिट-एंड-रन घटनाओं को जन्म दिया।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 08:50 pm

Shaitan Prajapat

Hit and Run Cases in 2024: साल 2024 में भारत में लग्जरी कारों के बढ़ते क्रेज ने कई बार घातक हादसों का रूप ले लिया। हाई-एंड गाड़ियां, तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने देश में कई बड़ी हिट-एंड-रन घटनाओं को जन्म दिया। इनमें से कुछ हादसे बेहद चौंकाने वाले थे और समाज में कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। आइये जाने है ​2024 के बड़े हिट-एंड-रन मामलों के बारे में।

अहमदाबाद: मर्सिडीज की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत

अहमदाबाद के बोपल में 14 सितंबर, 2024 की रात मर्सिडीज हिट एंड रन मामले में एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के 34 वर्षीय गोविंद सिंघ के तौर पर हुई थी। नाबालिग ने तेज रफ्तार मर्सिडीज चला रहा था। टक्कर मारकर वह फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के बिल्डर पिता मिलाप शाह को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए नाबालिग का पिता मिलाप शाह फैक्ट्री में जा छुपा था।

ठाणे: मर्सिडीज की टक्कर से बाइक की मौत

ठाणे में 22 अक्टूबर, 2024 की रात तेज रफ्तार मर्सिडीज ने दोपहिया वाहन को टककर मार दी थी। इस हादसे में 21 वर्षीय दर्शन हेगड़े की मौत हो गई है। घटना के आरोपी ड्राइवर अभिजीत नायर फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और कार को नायर के परिवार तक पहुंचाया। अगले दिन नायर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

दिल्ली: मर्सिडीज ड्राइवर ने साइकिल सवार को कुचला

नई दिल्ली में आश्रम के पास 18 अगस्त को मर्सिडीज कार की टक्कर से 34 वर्षीय राजेश साइकिल सवार की मौत हो गई थी। टक्कर मारने के बाद मर्सिडीज चालक प्रदीप गौतम फरार हो गया था। आरोपी ने शाम को पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस के अनुसार, मृतक राजेश यूपी के रायबरेली का रहने वाला था और वह जोर बाग इलाके में माली का काम करता था।

अहमदाबाद में ऑडी ड्राइवर छह कारों और तीन बाइक को मारी टक्कर

अहमदाबाद शहर के आंबली गांव में 26 नवंबर, 2024 को कथित तौर पर नशे की हालत में ऑडी कार से काफी उत्पात मचाया। 41 वर्षीय रिपल महेश पंचाल छह कारों और तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी थी। इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी। पुलिस ने पंचाल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया।

पुणे: ऑडी ने दो बाइक को मारी टक्कर, डिलीवरी मैन की मौत

पुणे में गुरुवार देर रात (11 अक्टूबर) एक ऑडी कार ने दो बाइकों को टक्कर मारी। इस हादसे में एक स्विगी डिलीवरी मैन की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए थे। इस हादसे में स्विगी डिलीवरी एजेंट रऊफ अकबर शेख गंभीर रूप से घायल हो गया था। शेख को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बाद में सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी चालक आयुष प्रदीप तायल को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया


वर्ली में बेकाबू बीएमडब्लू की टक्कर से दो की मौत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार (7 जुलाई 2024) को एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी सवार मछुआरा दंपति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को टक्कर मारी थी। हादसे के बाद आरोपी ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक महिला कार के बोनट पर लटकी रही। हादसे में महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद से आरोपी मिहिर शाह फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मिहिर को बचाने के लिए कार के ड्राइवर पर दोष मढ़ने की योजना बनाई थी।

पुणे में पोर्शे की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत

19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में पोर्शे कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 24 साल के दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी। उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी। वे दोनों आईटी प्रोफेशनल थे और पुणे स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। कार कथित तौर पर एक नाबालिग नशे की हालत में चला रहा था।
यह भी पढ़ें

गांव के लड़कों को देते थे ‘प्ले बॉय’ बनने का ऑफर, फिर शुरू होता था ‘गंदा खेल’!


प्रमुख सवाल और चिंता

इन घटनाओं ने एक बार फिर से भारत में बढ़ते रोड रेज, तेज रफ्तार, और कानून की कमी को उजागर किया है। 2024 के ये हादसे हमें यह सिखाते हैं कि सड़क पर जिम्मेदारी और अनुशासन कितना जरूरी है। सरकार और समाज दोनों को मिलकर सख्त कदम उठाने होंगे ताकि ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।
यह भी पढ़ें

क्या आपकी बाइक या कार पर लिखा है जाट, राजपूत या गुर्जर तो जाने लें ये मोटर व्हीकल रूल्स


1.नियमों की अनदेखी: लग्जरी कार मालिकों के बीच ट्रैफिक नियमों की उपेक्षा का ट्रेंड बढ़ रहा है।
2.शराब और ड्रग्स का प्रभाव: कई मामलों में नशे में ड्राइविंग मुख्य कारण बना।
3.राजनीतिक और सामाजिक दबाव: अमीर और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई में अक्सर देरी देखी गई।

नए उपाय और सुधार

सरकार ने हाई-रिस्क वाहनों के लिए ब्लैक बॉक्स तकनीक लागू करने की बात कही है।
1.सख्त जुर्माने और सजा: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना और जेल की सजा पर जोर दिया जा रहा है।
2.सड़क सुरक्षा जागरूकता: हाई-एंड कार मालिकों के लिए ड्राइविंग सेफ्टी ट्रेनिंग अनिवार्य करने पर विचार हो रहा है।

#YearEnder2024 में अब तक

सोनम का कातिलाना अंदाज़ ! भाग खड़े हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज ! | India Win Under-19 Women’s Asia Cup

Year Ender: 2024 रहा मोदी के नाम, इस साल BJP ने कहां-कहां दर्ज की जीत

Year Ender 2024: साल 2024 में विनेश फोगाट से लेकर इकरा हसन तक इन महिलाओं ने चुनावी मैदान में मारी धमाकेदार एंट्री, बनीं जनता की आवाज

Hit and Run Cases in 2024: लग्जरी कारों के नीचे आकर गईं कई जान, स्पीड बनी जानलेवा, इस साल के बड़े हिट-एंड-रन केस

इस यूट्यूबर ने अपने ही यकीन को चुनौती दी और 31.4 लाख रुपए खर्च कर यह जाना कि धरती गोल है !

Year Ender 2024: इस साल देश की 10 बड़ी राजनीतिक घटनाएं क्या रहीं? आप भी डाल लें एक नजर

इस साल दुनिया के किन-किन देशों में क्या हुआ ? जानिए किन नेताओं की जीत ने बदला वर्ल्ड ऑर्डर

क्यों फूट-फूट कर रोए विराट ? वरुण ने बताई बंद कमरे की बात ! Varun Dhawan Podcast

Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया

विराट कोहली भारत छोड़ने वाले हैं ! बचपन के कोच ने किया सबसे बड़ा खुलासा ! | Virat Kohli Leaving India !

Hindi News / National News / Hit and Run Cases in 2024: लग्जरी कारों के नीचे आकर गईं कई जान, स्पीड बनी जानलेवा, इस साल के बड़े हिट-एंड-रन केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.