scriptWorld Social Media Day: सोशल मीडिया डे आज, जानें कैसे हुई शुरुआत, Reels-FB के जमाने में क्यों है खास | World Social Media Day 2024 30 june reels instragram facebook twitter history importance | Patrika News
राष्ट्रीय

World Social Media Day: सोशल मीडिया डे आज, जानें कैसे हुई शुरुआत, Reels-FB के जमाने में क्यों है खास

World Social Media Day 2024: हर साल 30 जून को सोशल मीडिया डे (Social Media Day 30 june) मनाया जाता है। सोशल मीडिया डे समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को याद दिलाता है।

नई दिल्लीJun 30, 2024 / 12:35 pm

Akash Sharma

Social media day 2024

Social media day 2024, 30 June

World Social Media Day 2024: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया लोगों के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। यह न केवल दुनिया भर के लोगों से जुड़ने का जरिया बन चुका है, बल्कि यह एंटरटेनमेंट का सोर्स, सूचनाओं का भंडार और अब बिजनेस की दुनिया में अहम भूमिका निभा रहा है। हर साल 30 जून को सोशल मीडिया डे (Social Media Day 30 june) मनाया जाता है। सोशल मीडिया डे एक खास दिन है जो सोशल मीडिया के महत्व और इसके समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को याद दिलाता है।
World Social Media Day History

सोशल मीडिया डे का इतिहास (World Social Media Day History)

सोशल मीडिया डे की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। जब Mashable नामक एक सोशल मीडिया कंपनी ने इसे मनाने का फैसला किया था। इस दिन का उद्देश्य लोगों को सोशल मीडिया की शक्ति और इसके सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक करना था। तब से यह दिन दुनिया भर में मनाया जाता है, इसमें लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपने अनुभवों को शेयर करते हैं और सोशल मीडिया के इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में चर्चा करते हैं।
Social Media Platforms

सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स (Social Media Platforms)

  • -30 जून को वर्ल्ड सोशल मीडिया दिवस मनाया जाता है। यह दिन का उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के महत्व और ग्लोबल कम्यूटेशन में उनकी भूमिका को बढ़ावा देना है।
  • -साल 2010 में पहला सोशल मीडिया दिवस मनाया गया।
  • -1997 एंड्रयू वेनरिच ने पहली सोशल नेटवर्किंग साइट, SixDegrees लॉन्च की।
  • -2001 SixDegrees बंद हो गया।
  • -2002 Friendster, Myspace और Facebook जैसी साइटें लोकप्रिय हुईं।
  • -Twitter, Instagram, LinkedIn और Snapchat सहित कई अन्य सोशल मीडिया साइटें मौजूद हैं।

selfi reels

सोशल मीडिया डे मानने का उद्देश्य (Social Media Day Importance)

  • -सोशल मीडिया डे लोगों को सोशल मीडिया के बारे में जागरूक करने और इसके इस्तेमाल से होने वाले फायदों और जोखिमों को समझने का मौका देता है। साथ ही समाज में बदलाव लाने के लिए इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करता है।
  • – यह दिन लोगों को सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सुरक्षित और जिम्मेदार रहने के बारे में शिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है, जिसमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखना और ऑनलाइन धोखाधड़ी और उत्पीड़न से बचाव करना शामिल है।
  • – सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग पर ध्यान देने और लोगों को दूसरों के साथ जुड़ने, विचारों का आदान-प्रदान करने और दुनिया में सकारात्मक है। यह दिन लोगों को समान रुचियों और लक्ष्यों वाले अन्य लोगों के साथ जुड़ने और ऑनलाइन समुदाय बनाने का अवसर प्रदान करता है।

Hindi News/ National News / World Social Media Day: सोशल मीडिया डे आज, जानें कैसे हुई शुरुआत, Reels-FB के जमाने में क्यों है खास

ट्रेंडिंग वीडियो