पौष शुक्ल द्वितीय मुहूर्त से हुई शुरुआत
लोकार्पण कार्यक्रम के लिए अनुष्ठान की शुरुआत पौष शुक्ल द्वितीया मुहूर्त में 12 जनवरी को हो चुकी है। 17 जनवरी को पूर्णाहुति होगी। सुबह से सूर्य पूजा, वास्तु शोधन, चारों द्वार पर वेद मंत्रों का पाठ, यज्ञ की पूर्णाहुति आरती के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रकल्प लोकार्पण करेंगे।
लोकार्पण के बाद करेंगे काम पूरा
परिक्रमा पथ का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि लोकार्पण के बाद काम पूरा होगा। मंदिर के बाहर तीन लेयर में परिक्रमा पथ का निर्माण हो रहा है। आउटर लेयर को दीवार से अलग किया जाएगा। उसके बाहर ही गाडिय़ां चलेंगी।