scriptWorld Environment Day: पीएम मोदी आज करेंगे लाइफस्टाइल फार द एनवायरनमेंट मूवमेंट की शुरुआत | World Environment Day pm modi to launch lifestyle for the environment movement | Patrika News
राष्ट्रीय

World Environment Day: पीएम मोदी आज करेंगे लाइफस्टाइल फार द एनवायरनमेंट मूवमेंट की शुरुआत

World Environment Day : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट मूवमेंट’ का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य लोगों को मिट्टी की बिगड़ती सेहत के बारे में जागरूक करना और इसमें सुधार लाने के प्रयासों को बढ़ावा देना है।

Jun 05, 2022 / 08:05 am

Shaitan Prajapat

PM modi

PM modi

World Environment Day: आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैश्विक पहल ‘लाइफस्टाइल फार द एनवायरनमेंट (LiFE) मूवमेंट’ का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी विज्ञान भवन में ‘मिट्टी बचाओ आंदोलन’ पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स भी शामिल होंगे। इसका उद्देश्य लोगों को मिट्टी की बिगड़ती सेहत के बारे में जागरूक करना और इसमें सुधार लाने के प्रयासों को बढ़ावा देना है।

 

विचार और सुझाव किए जाएंगे आमंत्रित
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स’ की शुरुआत की जाएगी। इसमें दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों से पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली अपनाने का आह्वान करने के क्रम में शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचार एवं सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

 

बिल गेट्स सहित दुनिया के कई दिग्गज होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान बिल-मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरमैन बिल गेट्स, क्लाइमेट इकोनॉमिस्ट लॉर्ड निकोलस स्टर्न, नड्ज थियोरी के लेखक कास संसटेन, वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट के सीईओ-अध्यक्ष अनिरुद्ध दास गुप्ता, यूएनईपी ग्लोबल हेड इंगर एंडरसन, यूएनडीपी ग्लोबल हेड अचिम स्टाइनर और वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष डेविड मलपास सहित दुनिया के कई दिग्गज शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें

कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को कोविड बूस्टर खुराक के लिए DCGI ने दी मंजूरी




भारत को कार्बन मुक्त बनाने के लिए प्रयास जारी
पीएम मोदी भारत को कार्बन मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। ये वैश्विक पहल पर्यावरण फ्रेंडली लाइफ स्टाइल अपनाने की दिशा में लोगों को प्रेरित करेगा। पीएम मोदी ने पिछले बीते साल ग्लासगो में 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में LiFE का विचार रखे थे। यह विचार एक पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देता है जो दिमागहीन और विनाशकारी उपभोग के बजाय सदुपयोग को बढ़ावा देता है। पेरिस में आयोजित COP 21 में भी भारत ने इसी तरह की महत्वाकांक्षी घोषणाएं की थी।

Hindi News / National News / World Environment Day: पीएम मोदी आज करेंगे लाइफस्टाइल फार द एनवायरनमेंट मूवमेंट की शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो