scriptसावधान! मोमोज खाने से महिला की मौत, 20 की हालत खराब | Woman dies after eating momos in Hyderabad, 20 others in critical condition | Patrika News
राष्ट्रीय

सावधान! मोमोज खाने से महिला की मौत, 20 की हालत खराब

Hyderabad: हैदराबाद में सड़क किनारे बेच रहे दुकानदार का मोमोज खाने से 33 साल की महिला की मौत हो गई। साथ ही 20 अन्य लोग भी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए।

हैदराबाद तेलंगानाOct 30, 2024 / 03:40 pm

Ashib Khan

Street Food: हैदराबाद में सड़क किनारे बेच रहे दुकानदार का मोमोज खाने से 33 साल की महिला की मौत हो गई। साथ ही 20 अन्य लोग भी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए। गौरतलब है कि यह घटना खैरताबाद में शुक्रवार 25 अक्टूबर को हुई। फिलहाल पुलिस ने मोमो स्टॉल चलाने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और गैर इरादतन हत्या का भी मामला दर्ज कर लिया है। मृतक महिला का नाम रेशमा बेगम है।

मोमोज खाने के बाद पेट में दर्द और उल्टी होना हुई शुरू

महिला और उसकी दो बेटियों ने शुक्रवार को खैरताबाद में एक सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदार से मोमोज खाए थे। इसके बाद उनके पेट में दर्द होने लगा और उल्टी भी शुरू हो गई। महिला की मौत रविवार को हो गई, जबकि उनकी दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई है। 

गंदगी में बना रहा था मोमोज

जांच में सामने आया है कि मोमोज बेचने वाला व्यक्ति बिना किसी खाद्य सुरक्षा लाइसेंस काम कर रहा था और वह गंदगी में खाना बनाता था। मोमोज बनाने के लिए उपयोग में लिया जा रहा मैदा बिना किसी पैकिंग के रेफ्रिजरेटर में रखा गया था। जांच में यह भी पता चला है कि फ्रिज का दरवाजा भी टूटा हुआ था। फूड वेंडर से खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

मृतक महिला के परिवार ने पुलिस में शिकायत की है। जिसके बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और पुलिस ने मोमोज विक्रेता का पता लगाया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में स्टॉल लगाने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया और गैर इरादतन हत्या का मामला भी दर्ज किया है।

Hindi News / National News / सावधान! मोमोज खाने से महिला की मौत, 20 की हालत खराब

ट्रेंडिंग वीडियो