दिल्ली की आबकारी नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 में गड़बड़ी के आरोपों के बाद पिछले दिनों उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर इस जांच के आदेश दिए गए।
दरअसल बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शराब के ठेकों की संख्या बढ़ाई है और अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें – CBI Raid: दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI की टीम, 20 ठिकानों पर चल रही छापेमारी
सीबीआई जांच का आदेश देने के बाद उपराज्यपाल के दफ्तर ने एक बयान जारी किया था। इस बयान में कहा गया था कि, मुख्य सचिव की रिपोर्ट से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम 1991, व्यापारिक लेनदेन की नियमावली-1993, दिल्ली आबकारी अधिनियम 2009 और दिल्ली आबकारी नियम 2010 के उल्लंघनों की जानकारी मिली है।
इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शराब उत्पादन, ‘होल सेलर’ और बिक्री से जुड़ा काम एक ही व्यक्ति की कंपनियों को दिया गया।
इस रिपोर्ट में ये आरोप भी लगाया गया कि, इस तरह से ठेके देना एक्साइज पॉलिसी का उल्लंघन है। इस मामले में अधिकार न होते हुए भी एक्साइज पॉलिसी में बदलाव किए गए। इसी वजह से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सवाल उठाए गए और वो जांच के घेरे में आए।
यह भी पढ़ें – मनीष सिसोदिया का BJP पर निशाना, कहा – ‘रेवड़ी बोलकर मजाक उड़ाने वाले चला रहे दोस्तवादी मॉडल’