scriptआप उड़ता तीर क्यों ले रहे? संविधान लहराने से बेहतर पढ लेते, TMC और राहुल गांधी पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर  | Why are you taking flying arrow Anurag Thakur lashed out TMC and Rahul Gandhi | Patrika News
राष्ट्रीय

आप उड़ता तीर क्यों ले रहे? संविधान लहराने से बेहतर पढ लेते, TMC और राहुल गांधी पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर 

Loksabha: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और विपक्ष के दौरान बेहद तीखी बहस देखने को मिली।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 04:06 pm

Prashant Tiwari

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और विपक्ष के दौरान बेहद तीखी बहस देखने को मिली। बीजेपी सांसद सोमवार को जब लोकसभा में बोल रहे थे उसी दौरान किसी बात को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष के सांसदों ने हो हल्ला करना शुरु कर दिया। इस पर ठाकुर ने टीएमसी और राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने संसद में आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आपातकाल तो कांग्रेस ने लगाया था। आपको क्यों दर्द हो रहा है। आखिर आप क्यों उड़ता तीर ले रहे हैं।’
संविधान लहराने से बेहतर पढ लेते-अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘संविधान में कितने पन्ने होते हैं? ये मत बताओ कि संविधान कितना मोटा है बल्कि पेज बताओ। रोज लेकर घूमते हो, कभी खोलकर पढ़ो तो सही। पढ़ते हो नहीं, लहराते फिरते हो। जेब से निकालकर देखो। कम से कम नकल ही मार लो और बताओ संविधान में कितने पन्ने होते हैं। बहुत संविधान-संविधान करते थे। पहले ये संविधान बनाने वाले को अपमानित करते थे और अब संविधान दिखाते हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं। 
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अच्छी बात है कि राहुल गांधी नेता विपक्ष बने हैं। वह पिछले 20 साल से बिना जिम्मेदारी के पावर का मजा ले रहे थे, अब उन्हें जिम्मेदारी भी लेनी पड़ेगी। ठाकुर ने कहा कि यह राहुल गांधी के लिए परीक्षा है, क्या वे विपक्ष को एकजुट रख पाएंगे? पिछले सेशन में उनकी 50 प्रतिशत से भी कम हाजिरी थी, इतनी तो आज भी नहीं हैं।
‘संसद में सवाल पूछने के लिए हाजिरी भी चाहिए, क्या राहुल रहेंगे’

भाजपा सांसद ने अपने भाषण में मोदी सरकार के कामकाज का भी जिक्र किया। इसके अलावा विपक्ष की संविधान वाली डिबेट का भी जवाब दिया। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘आप देखिए कि 2014 में जब पीएम नरेंद्र मोदी सांसद बने और पहली बार संसद आए तो सीढ़ियों पर सिर झुकाया। उन्होंने इस महान लोकतंत्र को नमन किया, तब अंदर आए। उसके बाद उन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान पर शीश झुकाया और सबका साथ, सबका विकास पर फोकस किया।’ 
‘मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला’

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘पीएम मोदी की सरकार ने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। उन्होंने इन लोगों को बहुआयामी गरीबी की अवस्था से बाहर निकाला। भारत ने 100 सालों की सबसे बड़ी त्रासदी झेला। प्रधानमंत्री ने इस दौरान दवा के साथ ही लोगों के पोषण पर भी ध्यान दिया और 80 करोड़ लोगों के लिए राशन योजना चालू की। इसके अलावा हमने दवा भी तैयार की और उसे एक्सपोर्ट किया। ‘ 

Hindi News/ National News / आप उड़ता तीर क्यों ले रहे? संविधान लहराने से बेहतर पढ लेते, TMC और राहुल गांधी पर जमकर बरसे अनुराग ठाकुर 

ट्रेंडिंग वीडियो