Anant Radhika: क्या होती है मामेरू रस्म? अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का इस रस्म से हुआ शुभारंभ
Anant Ambani Radhika Merchant: अनंत अंबानी के शादी समारोह की शुरूआत हो चुकी है। अंबानी परिवार के निवास एंटीलिया पर मामेरू सेरेमनी रखी गई। आइए जानते हैं मामेरू रस्म के बारे में-
Anant Ambani Radhika Merchant: अनंत अंबानी के शादी समारोह की शुरूआत हो चुकी है। अंबानी परिवार (Ambani Family) के निवास एंटीलिया (Antilia) पर मामेरू सेरेमनी रखी गई है, जिसे काफी ग्रैंड तरीके से मनाया गया। इस सेलिब्रेशन की तमाम झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर चाई हुई है। इसमें मेहमानों के आने से लेकर सेरेमनी में निभाए गए रस्मों तक की झलक देखने को मिली है। क्या आप जानते हैं कि मामेरू सेरेमनी क्या होती है और ये शादी के कितने दिनों पहले होता है। आइए हम आपको इस सेरेमनी के बारे में अच्छे से बताते हैं।
मोसालु गुजराती संस्कृति में वास्तविक विवाह से कुछ दिन पहले मनाया जाने वाला एक पारंपरिक समारोह है। मोसालु में दूल्हे की मां का परिवार उपहार और प्रसाद के साथ जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए निवास पर आते हैं। दूल्हे के मामा और परिवार ने दुल्हन और दूल्हे को ‘मामेरु’ नामक उपहारों का एक पारंपरिक सेट भेंट करते हैं। एक तरह से मोसालु और मामेरु विवाह उत्सव में बड़े परिवार को दिए जाने वाले सम्मान और भागीदारी को दर्शाते हैं। समारोह के लिए नीता अंबानी का परिवार बड़ी संख्या में मौजूद था। ये अवसर विस्तारित परिवार के लिए विवाह के महत्व को उजागर करते हैं और उनके लिए एक साथ जश्न मनाने का अवसर बन जाते हैं।
मामेरू समारोह के लिए दुल्हन की तरह सजा एंटीलिया
मामेरू समारोह के लिए एंटीलिया दुल्हन की तरह सजा हुआ दिखा। अनोखे लाइट्स और फूले सो सजा एंटीलिया किसी महल से कम सुदंर नहीं दिख रहा। इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए चारों तरफ गोल्डन लाइट भी लगाई गई थी, इसमें एंटीलिया की चमक देखते ही बन रही थी। गेट पर अनंत और राधिका के कैरिकेचर वाली एक डिजिटल स्क्रीन भी लगाई गई है, जिसमें लिखा है, ऑल द बेस्ट (All The Best), फिलहाल इस समारोह की फोटोज और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
Hindi News / National News / Anant Radhika: क्या होती है मामेरू रस्म? अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का इस रस्म से हुआ शुभारंभ