यह भी पढ़ें – Russian-Ukraine war- रूस-यूक्रेन की जंग ने भारत को भी दिया जख्म, भारतीय छात्र की हुई मौत
नवीन शेखरप्पा की मौत की वजह रूस की गोलीबारी को बताया जा रहा है। खारकीव (Kharkiv) में हुई शेलिंग की रेंज में आने पर इस भारतीय छात्र की मौत हुई है। खास बात यह है कि इस भयानक हादसे से तीन घंटे पहले ही नवीन ने अपने घर पर बात की थी।
बताया जा रहा है कि नवीन ने मंगलवार सुबह 10.30 बजे अपने परिवार वालों से बात की थी। इस दौरान उसने अपनी सुरक्षा को लेकर घरवालों की बताया था कि वो अब तक ठीक है। हालांकि उसने ये भी कहा था कि जहां वो रह रहे हैं वहां राशन खत्म हो गया है। नवीन शेखरप्पा जब रूसी गोलीबारी का शिकार हुआ, उस दौरान वो किराना लेने ही निकला था।
दो दिन पहले भी वीडियो कॉल से की थी बात
यही नहीं नवीव लगातार अपने परिवार वालों के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि हादसे से दो दिन पहले भी नवीन ने अपने घर पर वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। लेकिन उस वक्त घर वालों को ये नहीं पता था कि ये नवीन का आखिरी वीडियो कॉल है, जिस पर वो अपने लाडले को देख रहे हैं।
पिता ने दी थी नवीन को ये सलाह
वीडियो में नवीन के पिता उससे बात करते हुए खासे उत्साहित दिख रहे है, लेकिन शायद उन्हें भी नहीं पता था कि वे आखिरी बार अपने लाल को देख रहे हैं। नवीन के पिता ने बातचीत के दौरान बेटे से कहा था कि अपना ध्यान रखो और वहां मिलजुल कर रहो
इन रास्तों से निकाले जा रहे भारतीय
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद युद्धग्रस्त देश का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी यूक्रेन की सीमा चौकियों के जरिए बाहर निकाल रहा है।
यह भी पढ़ें – ‘वैक्यूम बम’ से यूक्रेन को तबाह कर रहा रूस, जानिए कितना घातक है ये हथियार