राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “आज मोदी सरकार ने गरीबों और मजदूर वर्ग से मुंह मोड़ लिया है और उन्हें पूरी तरह से उनके हाल पर छोड़ दिया है। सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को समृद्ध करने पर है। इसके कारण असमानता लगातार बढ़ रही है और देश का पेट पालने वाले मजदूरों की हालत बदतर होती जा रही है। उन्हें तरह-तरह के अन्याय और अत्याचार सहने को मजबूर होना पड़ रहा है।” कांग्रेस पार्टी के अनुसार, व्हाइट टी-शर्ट आंदोलन “एक शक्तिशाली नए आंदोलन की शुरुआत है, जो युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों के मजदूरों को एकजुट करने का एक मंच है, जिनका श्रम हमारे जीवन को आकार देता है।”
युवाओं और मजदूर वर्ग को जोड़ने की कवायद
युवाओं और मजदूर वर्ग के लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “ऐसी स्थिति में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें न्याय और अधिकार दिलाने के लिए मिलकर आवाज उठाएं। इसी सोच के साथ हम #WhiteTshirtMovement की शुरुआत कर रहे हैं। मैं अपने युवा और मजदूर वर्ग के दोस्तों से इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं।” आधिकारिक व्हाइट टी-शर्ट वेबसाइट पर दिए गए बयान में कहा गया है, “अगर आप बढ़ती हुई धन असमानता का विरोध करते हैं, सभी के लिए आर्थिक निष्पक्षता के लिए खड़े हैं, सामाजिक न्याय की मांग करते हैं, धार्मिक भेदभाव को अस्वीकार करते हैं और शांति और स्थिरता में विश्वास करते हैं, तो अपनी सफ़ेद टी-शर्ट पहनें।”
‘काम के बंदे’ पहल की हुई शुरूआत
आंदोलन की ओर से शुरू की गई एक और पहल ‘काम के बंदे’ है, जो युवाओं के लिए एक राजनीतिक प्रशिक्षुता कार्यक्रम है, जो “मेट्रो और टियर-2 शहरों में प्लेटफ़ॉर्म वर्कर्स तक पहुंचने, उन्हें संगठित करने और जुटाने” के लिए है। कार्यक्रम नैतिक राजनीति को मुख्यधारा में लाने का भी दावा करता है।
Hindi News / National News / राहुल गांधी ने शुरु किया ‘White T-Shirt Movement’, युवाओं को जोड़ने की अनोखी पहल