scriptआखिर किस कंपनी का फोन यूज करते हैं PM Modi, खूबियां जान रह जाएंगे दंग | Which company phone used PM Modi surprised to know features of mobile | Patrika News
राष्ट्रीय

आखिर किस कंपनी का फोन यूज करते हैं PM Modi, खूबियां जान रह जाएंगे दंग

PM Modi Phone: प्रधानमंत्री मोदी को कई मौकों पर आईफोन यूज करते देखा गया है। हालांकि इसके अलावा भी प्रधानमंत्री फोन इस्तेमाल करते हैं।
 

Sep 16, 2023 / 08:12 pm

Prashant Tiwari

 Which company phone used PM Modi surprised to know features of mobile

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर को अपना 73 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। वह अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस के साथ ही अपने पर्सनल चीजों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। लोग उनके कपड़ों, चश्मों और घड़ियों को तो आसानी से पहचान जाते है कि वह यह सब किस कंपनी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि प्रधानमंत्री किस कंपनी का मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं।

अगर नहीं जानते है तो परेशान मत होइए, इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि प्रधानमंत्री किस कंपनी का फोन इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही हम आपको उस फोन की खूबियों से भी रूबरू कराएंगे।

सुरक्षा कारणों से सरकारी फोन इस्तेमाल करते है प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री सरकार के मुखिया होने के साथ ही देश के सबसे बड़े नेता भी होते हैं। इसलिए उनकी बातचीत को कोई सुन न ले। इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है और सुरक्षा कारणों से वह बातचीत के लिए सैटेलाइट या RAX (रिस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन का इस्तेमाल करते हैं।


आईफोन का भी इस्तेमाल करते है PM मोदी

हालांकि प्रधानमंत्री अपने रूद्रा फोन का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी काम के लिए करते हैं। लेकिन जब वह कहीं बाहर जाते हैं तो अपना व्यक्तिगत फोन भी लेकर जाते हैं। कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी को आईफोन यूज करते देखा गया है।

प्रधानमंत्री मोदी को आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर जिस फोन का इस्तेमाल करते देखा गया था वह एप्पल कंपनी का काफी पुराना फोन था। हालांकि वक्त के साथ उनका फोन भी अब अपडेट हो चुका होगा। लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Hindi News / National News / आखिर किस कंपनी का फोन यूज करते हैं PM Modi, खूबियां जान रह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो