हड़बराहट में कर बैठे गलती
इस सवाल का जवाब देते हुए गांधी ने कहा, “आप हमें इंडी गठबंधन नहीं कहते हैं; हम इंडिया गठबंधन हैं। भाजपा इसे फंसा रही है।” गांधी के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्र ने एक और सवाल उठाया और पूछा, “भारत में ‘ए’ का क्या मतलब है? भारत में कोई डबल ए नहीं है। फिर इंडिया अलायंस कैसे हुआ?” छात्र के सवाल का जवाब देते हुए गांधी ने कहा कि ‘ए’ का मतलब एलायंस है। राहुल गांधी का जवाब सुनकर उनके बगल में बैठे एंकर भी मुस्कुराने लगते हैं।
बीजेपी ने ली चुटकी
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इंडिया अलायंस वाले वायरल वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट में लिखा, “विदेशी धरती पर एक छात्र ने तीसरी बार फेल हुए राहुल गांधी को यह सिखाया कि यह आई.एन.डी.आई. एलायंस है, आई.एन.डी.आई.ए. एलायंस नहीं। यह वीडियो दूसरे दरबारी पत्रकारों को भी देखना चाहिए, जो इसे आई.एन.डी.आई.ए. एलायंस/ब्लॉक कहने पर जोर देते हैं और मेरा मतलब सिर्फ राजदीप सरदेसाई से नहीं है।”