scriptविधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला के साथ गठबंधन को लेकर यह क्या बोल गए मनोहर लाल खट्टर | What did Manohar Lal Khattar say on alliance with Dushyant Chautala in the assembly elections? | Patrika News
राष्ट्रीय

विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला के साथ गठबंधन को लेकर यह क्या बोल गए मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा था कि दोबारा बीजेपी (BJP) के साथ नहीं जाऊंगा। अब इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनको बुलाया किसने है?

चण्डीगढ़ हरियाणाAug 27, 2024 / 02:29 pm

Ashib Khan

Haryana Election 2024: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनावों (Assembly Election) की रणभेरी बजने के बाद नेताओं के बयानों को लेकर सिसायत गर्म है। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा था कि दोबारा बीजेपी (BJP) के साथ नहीं जाऊंगा। अब इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनको बुलाया किसने है? उन्होंने विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर विश्वास व्यक्त किया है और कहा कि पार्टी सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी। 
प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी BJP

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जेजेपी (JJP) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको बुला कौन रहा है? हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है और एक नया रिकॉर्ड सेट करेगी। हरियाणा में हम सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव जीतेंगे। 
BJP के साथ गठबंधन नहीं करेगी JJP

जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के साथ जननायक जनता पार्टी गठबंधन नहीं करेगी और इसके साथ ही उन्होंने दावा कि आने वाले दिनों में पार्टी सबसे महत्वपूर्ण पार्टी होगी। 
1 अक्टूबर को होगी वोटिंग

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है। प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

Hindi News / National News / विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला के साथ गठबंधन को लेकर यह क्या बोल गए मनोहर लाल खट्टर

ट्रेंडिंग वीडियो