scriptमंत्री पद से दिया इस्तीफा लेकिन नहीं मांगी माफी, महिला अधिकारी को धमकाना अखिल गिरी को पड़ा भारी | West Bengal minister Akhil Giri Resigned from minister post but did not apologize | Patrika News
राष्ट्रीय

मंत्री पद से दिया इस्तीफा लेकिन नहीं मांगी माफी, महिला अधिकारी को धमकाना अखिल गिरी को पड़ा भारी

West Bengal: रविवार को पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री अखिल गिरि ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

कोलकाताAug 04, 2024 / 08:08 pm

Prashant Tiwari

रविवार को पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री अखिल गिरि ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन पर पूर्वी मिदनापुर जिले में ताजपुर सी रिजॉर्ट में एक महिला फॉरेस्ट अधिकारी से बदसलूकी और उन्हें धमकी देने का आरोप है।सुधारात्मक सेवा विभाग के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि वह पार्टी के निर्देश के अनुसार मंत्री पद से इस्तीफा दिया। लेकिन वन विभाग की महिला अधिकारी से माफी नहीं मांगी।
West Bengal minister Akhil Giri Resigned from minister post but did not apologize
महिला अधिकारी से माफी मांगने के निर्देश

पार्टी सूत्रों ने बताया कि तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य सुब्रत बक्शी ने खुद गिरि से फोन पर बात की और कहा कि पार्टी नेतृत्व एक महिला सरकारी अधिकारी के प्रति इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं करता है। सूत्रों ने बताया कि गिरि से उक्त महिला अधिकारी से माफी मांगने के लिए भी कहा गया है।
मैं आज ही इस्तीफा दूंगा-अखिल गिरि

गिरि ने पुष्टि करते हुए कहा, “मुझे सुब्रत बक्शी ने फोन किया था। मैंने आज ही इस्तीफा दिया है। यदि मेरे किसी कार्य से पार्टी और राज्य सरकार को परेशानी हुई है तो पार्टी के समर्पित सैनिक की तरह मैं पार्टी के निर्देश का पालन करूंगा। हालांकि वन अधिकारी से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। मेरे पूरे राजनीतिक जीवन में मैंने कभी किसी सरकारी अधिकारी से माफी नहीं मांगी है।”
 West Bengal minister Akhil Giri Resigned from minister post but did not apologize
जब लोग तुम्हें डंडों से पीटेंगे तब…

गिरि का एक वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था जिसमें वह महिला अधिकार से कह रहे हैं, “तुम एक सरकारी कर्मचारी हो, सिर झुकाकर बात करो। देखना एक सप्ताह के भीतर तुम्हारा क्या होता है। अपने तौर-तरीके सुधार लो। जब लोग तुम्हें डंडों से पीटेंगे तब देखना क्या होता है।”

Hindi News / National News / मंत्री पद से दिया इस्तीफा लेकिन नहीं मांगी माफी, महिला अधिकारी को धमकाना अखिल गिरी को पड़ा भारी

ट्रेंडिंग वीडियो