दरअसल, जब बीजेपी नेता और पार्टी के कार्यकर्ता बूथ पर पहुंचे तो टीएमसी नेता विनोद नुनिया के नेतृत्व में जोराफुल खेमे के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता बबलू पासवान का सिर फूट गया है। वहाँ मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने के प्रयास किये और किसी तरह से स्थिति पर काबू पा लिया। इस दौरान लक्ष्मण घोरुई ने भी पुलिस पर टीएमसी का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।
मप्र विधानसभा चुनाव सपा भी लड़ेगी, कितनी सीट पर अभी तय नहीं: अखिलेश
वहीं, इस पूरे मामले पर टीएमसी नेता नूनिया ने दावा किया कि ‘बीजेपी विधायक बाहरी लोगों को लेकर आए थे तब पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। इसमें मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। जो शराब पीकर आया था वो गिर पड़ा और उसका सिर फूट गया।’
बता दें कि आसनसोल नगर निगम उपचुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को टाइट किया गया है। हर बूथ पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं जिससे किसी भी तरह की गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
याहब भी पढ़े- छात्र संघ चुनाव: मतदाता सूचियां हुई फाइनल,22 अगस्त को नामांकन