script‘वेलमार्क लो प्रेशर’ आगामी 96 घंटों में इन 15 राज्यों में कराएगा मूसलाधार बारिश, पढ़े IMD की Latest Weather Report | 'Wellmark Low Pressure' will cause torrential rains in these 15 states in the next 96 hours, read IMD's latest weather report | Patrika News
राष्ट्रीय

‘वेलमार्क लो प्रेशर’ आगामी 96 घंटों में इन 15 राज्यों में कराएगा मूसलाधार बारिश, पढ़े IMD की Latest Weather Report

Latest Weather Report : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 11 से 16 सितंबर तक अलग अलग जगहों पर अलग पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मध्यप्रदेश से लेकर मिजोरम तक और विदर्भ से हरियाणा तक बारिश की प्रबल संभावना है।

नई दिल्लीSep 11, 2024 / 12:07 pm

Anand Mani Tripathi

Latest Weather Report : देश के मध्य और उत्तर-पश्चिम क्षेत्रों में बुधवार को भारी वर्षा होने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश में बुधवार को को भारी वर्षा होने का अनुमान है। मध्य प्रदेश में अगले सात दिनों के दौरान, मंगलवार तथा बुधवार को विदर्भ, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्र और गुजरात क्षेत्र में, 14-16 सितंबर को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि इसके अलावा, त्रिपुरा, मिजोरम और दक्षिण मणिपुर के अलग-अलग स्थानों पर 13 सितंबर को अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है। देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में पूरे सप्ताह में व्यापक रूप से हल्की और मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर 11 से 13 सितंबर और हरियाणा में गुरुवार को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
IMD
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार, उत्तराखंड और हरियाणा में 10-14 सितंबर, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में 10-15 सितंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 16 सितंबर तक आमतौर पर बादल छाए रहने, हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

Hindi News / National News / ‘वेलमार्क लो प्रेशर’ आगामी 96 घंटों में इन 15 राज्यों में कराएगा मूसलाधार बारिश, पढ़े IMD की Latest Weather Report

ट्रेंडिंग वीडियो