scriptWeather Update: उत्तर भारत में कब से शुरू होगी सर्दी? IMD ने दिया बड़ा अपडेट | Weather Update: When will winter start in North India? IMD gave a big update | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: उत्तर भारत में कब से शुरू होगी सर्दी? IMD ने दिया बड़ा अपडेट

Weather Update: उत्तर भारत में अगले तीन-चार दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि अभी कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ेगी। ठंड का गहरा असर तब होगा जब पहाड़ों में भारी बर्फबारी होगी।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 07:57 pm

Ashib Khan

weather update
Weather Update: मंगलवार देर रात से उत्तर में जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। पूर्व में बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिण के राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के एक बड़े इलाके में बुधवार को अचानक गहरा स्माग देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद उत्तर पश्चिम से हवा का बहाव होने लगेगा तो उत्तर के मैदानी इलाकों में तापमान भी धीरे-धीरे गिरावट नजर आएगी। 

तापमान में आएगी गिरावट

इसके अलावा अगले तीन-चार दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि अभी कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ेगी। ठंड का गहरा असर तब होगा जब पहाड़ों में भारी बर्फबारी होगी। फिलहाल जम्मू कश्मीर में हिमपात हो रहा है। उत्तरी हिस्से के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी से तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है। लेकिन बड़ा बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है। 

‘दिल्ली की ओर आने वाली हवा की रफ्तार धीमी’

दिल्ली की ओर आने वाली हवा की रफ्तार धीमी है। इस कारण से आसमान साफ नहीं है और प्रदूषण का स्तर भी बना हुआ है। दिल्ली में हवा जहरीली हो गई है। अगर हवा 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती तो दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति नहीं होती। वहीं पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी होने के बाद दिल्ली में सर्दी बढ़ने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे बढ़ने के बाद पहाड़ों की ठंडी हवाएं दिल्ली तक पहुंच सकेंगी। ऐसे में 18 नवंबर के बाद तापमान गिरने की संभावना है।

Hindi News / National News / Weather Update: उत्तर भारत में कब से शुरू होगी सर्दी? IMD ने दिया बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो