मौसम विभाग के मुताबिक, इस महीने के अंत तक भीषण गर्मी या ‘लू’ चलने की संभावना नहीं है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल दिखेंगे। बीच-बीच में गर्जन के साथ हल्की बूंदा बांदी भी कुछ इलाकों में हो सकती है।
यह भी पढ़ें – Monsoon News: सामान्य से ज्यादा होगी बारिश, केरल में कल आएगा मानसून, पढ़ें पूरी खबर दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम 23.6 रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3 कम 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। ऐसे में हवा कम चलने से कुछ परेशानी जरूर हो सकती है।
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 44.1 और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है, जबकि यहां भी आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसी तरह गुरुग्राम की बात करें तो अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में बारिश का आंकड़ा बदल गया है। दिल्ली में मार्च में सामान्य से 100 फीसदी जबकि अप्रैल में सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश हुई थी। लेकिन इसी हफ्ते की शुरुआत में दो दिन हुई बारिश ने मई में आंकड़ा सामान्य से दोगुना तक पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें – Weather Update: दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, इन राज्यों में आंधी-तूफान की संभावना