दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार देर रात तेज बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में कई घंटों तक हल्की से तेज बारिश हुई। बारिश के साथ ही तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमकने को देखने को मिला। कई जगह पेड़ों के गिरने की भी सूचना है। तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया। अचानक मौसम के करवट बदलने से दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी सुहाना हो गया।
यूपी-बिहार सहित इन राज्यों आज होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के राज्यों में मानसून पहुंचने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली सहित आस पास के राज्यों के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई जगह आंधी-तूफान आ सकता है। कई जगह आसमान में बादल छाए रहेंगे।
धूल भरी आंधी और बारिश के लिए रहिए तैयार, आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल
आंधी तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश के साथ आंधी और तूफान आ सकता है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा, यूपी, पंजाब, राजस्थान, बिहार के कुछ इलाकों में आज आंधी और तूफान आ सकता है। शिमला में भी आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है।
असम में भारी बारिश के चलते भूस्खलन
असम की राजधानी गुवाहाटी में बीते दो दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है। लगातार दूसरे दिन अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन की जानकारी मिली। राहत की बात यह है कि बारिश संबंधी घटनाओं के कारण किसी की मौत नहीं हुई है। बता कि असम में पिछले महीने भारी बारिस के चलते बाढ़ आ गई थी। अब मानसून आने के बाद हालात और बिगड़ सकते हैं।
बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज़ रफ्तार हवाओं के साथ 48 घंटे में झमाझम बारिश
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान तैनात
असम के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित अनिल नगर, नबीन नगर, राजगढ़ लिंक रोड, रुक्मिणीगांव, हाटीगांव और कृष्णा नगर हैं। इन इलाकों में तैनात एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने जुड़े हुए है। प्रभावित इलाकों में नावों के जरिए राहत सामग्री मुहैया करा रहे है।