राजधानी दिल्ली में बीते दिन यानी रविवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया। तापमान की बात करें तो इस दौरान पारा भी सामान्य से ज्यादा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें – Weather Update : असम में भारी बारिश से भूस्खलन, दिल्ली में झमाझम बारिश, यूपी-बिहार में आज बरसेंगे बादल येलो अलर्ट जारी
IMD के मुताबिक, सोमवार से मौसम में बदलाव होगा और दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल दिखेंगे। साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
इसके बाद मंगलवार से शनिवार तक बीच-बीच में बारिश होगी, जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। दरअसल मौसम विभाग पूर्वानुमान जताया था कि जून महीने के अंत तक दिल्ली में मानसून दस्तक दे देगा।
दिल्ली में सोमवार 27 जून को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, 28 जून से दिल्ली में अगले पांच दिन रोजाना हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। ऐसे में 29 जून से दिल्ली के तापमान में कमी आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया Yellow Alert