scriptWeather Update: अक्टूबर में अभी और सताएगी गर्मी, जानें कब से होगी ठंड की शुरूआत | Weather IMD Forecast Today Update aaj garmi ka mausam delhi rajasthan haryana up bihar rain change in October winters | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: अक्टूबर में अभी और सताएगी गर्मी, जानें कब से होगी ठंड की शुरूआत

IMD Weather Update: दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP) सहित कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही है। इस वजह से राज्यों का पारा बढ़ गया है।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 10:33 am

Akash Sharma

Weather Forecast Update today

Weather Forecast Update today

IMD Weather Forecast Today: देशभर से मॉनसून (Monsoon) विदा हो रहा है। दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP) सहित कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से तेज धूप निकल रही है। इस वजह से राज्यों का पारा बढ़ गया है। दिन के समय गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं। मौसम में हो रहे इस उतार-चढ़ाव की वजह से भारी संख्या में लोग दिल्ली NCR में सर्दी और खांसी से परेशान हैं। शुक्रवार दोपहर उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान किया। आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा। इसके बाद 6 से 10 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री रह सकता है। 8 और 9 अक्टूबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगा रखा है।

अक्टूबर में कब से बदलेगा मौसम

इस साल भी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते से ठंडक का हल्का एहसास शुरू हो जाएगा। दिल्ली और इसके आसपास कोई मौसमी सिस्टम नहीं है। इसी वजह से मौसम गर्म है। इस समय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक है। हल्की हवा चलेगी और देर शाम और रात के समय हल्की ठंड महसूस होगी।

जानें अपने शहर का हाल

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली (Delhi)2635
जयपुर (Jaipur)2637
गाजियाबाद2534
पटना (Patna)2632
लखनऊ (Lucknow)2535
नोएडा 2535
भोपाल (Bhopal)2335
मुंबई (Mumbai)2531
अहमदाबाद2735
जम्मू2334

ये भी पढ़ें: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त आज होगी जारी, इतना आएगा पैसा, ऐसे चेक करें स्टेटस

Hindi News / National News / Weather Update: अक्टूबर में अभी और सताएगी गर्मी, जानें कब से होगी ठंड की शुरूआत

ट्रेंडिंग वीडियो