राष्ट्रीय

Weather Update: दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, इन राज्यों में आंधी-तूफान की संभावना

Weather Forecast Update : उत्तर और पश्चिमी में मौसम बदलने के बाद गर्मी और लू से लोगों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव से तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है।

May 24, 2022 / 08:22 am

Shaitan Prajapat

Weather Forecast Updat

Weather Forecast Update : देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में गर्मी और उमस से जूलस रहे लोगों को लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी राहत का दौर जारी है। मौसम आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट आई है। सोमवार को सुबह आई आंधी और फिर झमाझम बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज सुहाना कर दिया है। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव से तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ राज्यों में आंधी और तूफान की चेतावनी जारी की है। अगले दो से तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार
देश की राजधानी दिल्ली से लेकर नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अधिकतर इलाकों में आंधी और तूफान के साथ बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर मौसम का ये बदला मिजाज परेशानी का सबब भी बना है। वहीं, बारिश की वजह से कई फ्लाइट रोकनी पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा चलने के भी आसार है।

राजस्थान में आंधी तूफान और बारिश की संभावना
राजस्थान में भी बीते दो दिन से मौसम बदला हुआ है। सोमवार देर रात को तेज आंधी के साथ कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। आंधी के कारण कई पेड़ उखड़ कर सड़कों और घरों पर गिर गए। कई इलाकों में पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आज भी जयपुर सहित कई जिलों में आंधी तूफान और बारिश की संभावना है। जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 

पंजाब-हरियाणा में ओरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पंजाब-हरियाणा में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। दोनों राज्यों के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई जगह तेज हवाएं भी चलेगी। बारिश और तेज हवाओं के चलते गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन तूफान से नुकसान की भी आशंका है। अगले दो दिनों मौसम ऐसा ही रहेगा और लोगों गर्मी से राहत मिलेगी।

एमपी—यूपी में बारिश और ओलावृष्टि
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार है। एमपी में कल से कई जिलों में गरज-चमक, आंधी के साथ ही बूंदाबांदी हो रही है। पूर्वी मध्य प्रदेश में इसका असर पहले, तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक-दो दिन बाद दिखाई देगा। वहीं, यूपी में भी मौसम बदलने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई जिलों में आज और कल के तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी गई है। दोनों राज्यों के कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।


यह भी पढ़ें

क्या होता है येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट का मतलब, मौसम विभाग कब करता है जारी




इन राज्यों में हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है।


यह भी पढ़ें

गर्मी से तप रहे लोगों को प्रकृति ने दी राहत, लगा हजारों एसी चल उठे





पहाड़ों पर झमाझम बारिश, बर्फबारी के बाद बढ़ी ठिठुरन
बीते कुछ दिनों से पहाड़ों पर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार को पहाड़ों पर झमाझम बारिश हुई। वहीं यमुनोत्री धाम की चोटियों पर बर्फबारी से कड़ाके ठंड पड़ रही है। उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ी राज्यों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। उत्तराखंड के चार धाम में ताजा बर्फबारी ने मौसम को सर्द बना दिया है। यमुनोत्री धाम की चोटियों पर बर्फबारी से कड़ाके ठंड पड़ रही है।

Hindi News / National News / Weather Update: दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, इन राज्यों में आंधी-तूफान की संभावना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.