हुरुन इंडिया के मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार, बिड़ला परिवार और बजाज परिवार की कुल संपत्ति 460 अरब डॉलर यानी 38.62 लाख करोड़ रुपए से अधिक है, जो सिंगापुर की पूरी अर्थव्यवस्था के बराबर है। अंबानी परिवार देश का सबसे अमीर बिजनेस घराना है, जिसकी संपत्ति भारत की कुल जीडीपी का लगभग 10% है।
टॉप बिजनेस घरानों की कुल संपत्ति
अंबानी परिवार रिलायंस इंडस्ट्रीज 25.75
बजाज फैमिली बजाज ग्रुप 7.13
कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला समूह 5.38
जिंदल फैमिली जेएसडब्ल्यू स्टील 4.71
नादर फैमिली एचसीएल टेक 4.30
महिंद्रा फैमिली महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.45
दानी-चोकसी-वकील फैमिली एशियन पेंट्स 2.71
प्रेमजी फैमिली व्रिप्रो 2.58
राजीव सिंह डीएलएफ 2.04
मुरुगप्पा फैमिली ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स 2.02
(नेटवर्थ लाख करोड़ रुपए में) टॉप फर्स्ट जनरेशन फैमिली बिजनेस
अदाणी फैमिली अदाणी ग्रुप 15.45
पूनावाला फैमिली सीरम इंस्टीट्यूट 2.37
डिवी फैमिली डिविस लैब्स 0.91
रेड्डी फैमिली अपोलो हॉस्पिटल्स 0.89
चुडग़र फैमिली इंटस फार्मा 0.78
((नेटवर्थ लाख करोड़ रुपए में)
अंबानी-अदाणी परिवार टॉप पर
फैमिली बिजनेस के मामले में अंबानी परिवार टॉप पर है, जिसका नेटवर्थ 25.75 लाख करोड़ रुपए है। वहीं पहली पीढ़ी के एंटरप्रेन्योर परिवारों यानी फस्र्ट जेनरेशन फैमिली बिजनेस की लिस्ट में 15.45 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ अदाणी परिवार शीर्ष पर है। बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स के सहयोग से तैयार इस हुरुन इंडिया रिपोर्ट में देश के सबसे प्रभावशाली परिवारों के स्वामित्व वाले उद्यमों की पहचान की गई है।
इस लिस्ट में आने के लिए 2,700 करोड़ रुपए नेटवर्थ की सीमा तय की गई है। परिवार की अगली पीढ़ी के किसी सदस्य को बिजनेस के मैनेजमेंट में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए या बोर्ड में सर्व करना चाहिए। ये वैल्यूएशन 20 मार्च 2024 तक के आंकड़ों पर आधारित हैं।