राष्ट्रीय

स्विट्जरलैंड और UAE की अर्थव्यवस्था से भी अधिक है भारत के धनकुबेरों की संपत्ति, जानें कितनी है अडानी-अंबानी-बिड़ला की नेटवर्थ

Most Valuable Family Business Report: देश के टॉप 10 बिजनेस घरानों की कुल संपत्ति 60 लाख करोड़ है, फस्र्ट जेनरेशन फैमिली बिजनेस में टॉप पर अदाणी परिवार है।

नई दिल्लीAug 09, 2024 / 08:01 am

Anish Shekhar

Most Valuable Family Business Report: देश में धनकुबेरों की संख्या और उनकी संपत्ति लगातार बढ़ रही है। भारत के टॉप पारिवारिक बिजनेस घरानों की कुल संपत्ति 60 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। वहीं, 2700 करोड़ रुपए से अधिक नेटवर्थ वाले देश के कुल बिजनेस परिवारों की कुल संपत्ति 1.3 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 110 लाख करोड़ रुपए है, जो संयुक्त रूप से स्वीट्जरलैंड और यूएई की पूरी अर्थव्यवस्था से अधिक है।
हुरुन इंडिया के मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार, बिड़ला परिवार और बजाज परिवार की कुल संपत्ति 460 अरब डॉलर यानी 38.62 लाख करोड़ रुपए से अधिक है, जो सिंगापुर की पूरी अर्थव्यवस्था के बराबर है। अंबानी परिवार देश का सबसे अमीर बिजनेस घराना है, जिसकी संपत्ति भारत की कुल जीडीपी का लगभग 10% है।

टॉप बिजनेस घरानों की कुल संपत्ति

अंबानी परिवार रिलायंस इंडस्ट्रीज 25.75
बजाज फैमिली बजाज ग्रुप 7.13
कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला समूह 5.38
जिंदल फैमिली जेएसडब्ल्यू स्टील 4.71
नादर फैमिली एचसीएल टेक 4.30
महिंद्रा फैमिली महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.45
दानी-चोकसी-वकील फैमिली एशियन पेंट्स 2.71
प्रेमजी फैमिली व्रिप्रो 2.58
राजीव सिंह डीएलएफ 2.04
मुरुगप्पा फैमिली ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स 2.02
(नेटवर्थ लाख करोड़ रुपए में)

टॉप फर्स्ट जनरेशन फैमिली बिजनेस

अदाणी फैमिली अदाणी ग्रुप 15.45
पूनावाला फैमिली सीरम इंस्टीट्यूट 2.37
डिवी फैमिली डिविस लैब्स 0.91
रेड्डी फैमिली अपोलो हॉस्पिटल्स 0.89
चुडग़र फैमिली इंटस फार्मा 0.78
((नेटवर्थ लाख करोड़ रुपए में)

अंबानी-अदाणी परिवार टॉप पर

फैमिली बिजनेस के मामले में अंबानी परिवार टॉप पर है, जिसका नेटवर्थ 25.75 लाख करोड़ रुपए है। वहीं पहली पीढ़ी के एंटरप्रेन्योर परिवारों यानी फस्र्ट जेनरेशन फैमिली बिजनेस की लिस्ट में 15.45 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ अदाणी परिवार शीर्ष पर है। बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स के सहयोग से तैयार इस हुरुन इंडिया रिपोर्ट में देश के सबसे प्रभावशाली परिवारों के स्वामित्व वाले उद्यमों की पहचान की गई है।
इस लिस्ट में आने के लिए 2,700 करोड़ रुपए नेटवर्थ की सीमा तय की गई है। परिवार की अगली पीढ़ी के किसी सदस्य को बिजनेस के मैनेजमेंट में सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए या बोर्ड में सर्व करना चाहिए। ये वैल्यूएशन 20 मार्च 2024 तक के आंकड़ों पर आधारित हैं।

Hindi News / National News / स्विट्जरलैंड और UAE की अर्थव्यवस्था से भी अधिक है भारत के धनकुबेरों की संपत्ति, जानें कितनी है अडानी-अंबानी-बिड़ला की नेटवर्थ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.