scriptWaqf Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर मुस्लिम धर्मगुरु ने जताई आपत्ति, कांग्रेस को लेकर कही ये बात | Waqf Bill: Muslim religious leader expressed objection to the Wakf (Amendment) Bill, said this about Congress | Patrika News
राष्ट्रीय

Waqf Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर मुस्लिम धर्मगुरु ने जताई आपत्ति, कांग्रेस को लेकर कही ये बात

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरु भी सामने आने लगे हैं। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने बिल को लेकर आपत्ति जताई है।

नई दिल्लीAug 09, 2024 / 05:56 pm

Shaitan Prajapat

Waqf Bill: लोकसभा में गुरुवार को पेश हुए वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरु भी सामने आने लगे हैं। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने बिल को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह बिल जो लोकसभा में पेश किया गया है, यह पूर्ण रूप से वक्फ बोर्ड के खिलाफ है। उन्होंने कहा, यह बिल किसी भी तरह से मुसलमानों के हित में नहीं है। सरकार द्वारा पेश किया गया बिल वक्फ बोर्ड को बर्बाद करने का बिल है। इस बिल से मुसलमानों को नुकसान होने वाला है।

वक्फ संपत्ति पर 50 फीसदी सरकारी कब्जा कांग्रेस ने करवाए

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि कांग्रेस इस बिल का विरोध कर रही है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनके द्वारा वक्फ की जमीनों पर 50 फीसदी कब्जा कराया गया। यह दिखावे के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, केंद्र की भाजपा सरकार अब कांग्रेस के दिखाए गए रास्ते पर चल रही है। उन्होंने कहा कि इस बिल के खिलाफ हमने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से समय मांगा है। हम उन्हें बताएंगे कि सरकार जो बिल लोकसभा में लाई है, हमें वह मंजूर नहीं है।

किरण रिजिजू ने पेश किया बिल

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने बिल पेश होने के दौरान कहा कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के भीतर महिलाओं, बच्चों और पिछड़े वर्गों के सदस्यों के लिए प्रतिनिधित्व और अवसर सुनिश्चित करने के लिए पेश किया गया है, जिन्हें आज से पहले कभी मौका नहीं दिया गया।

पहले भी पेश किया जा चुका है वक्फ संशोधन बिल

किरण रिजिजू ने कहा कि मैं पूरी ज़िम्मेदारी के साथ इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस बिल में जो भी प्रावधान हैं, वे आर्टिकल 25 से लेकर 30 तक किसी भी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा हैं। वक्फ संशोधन बिल पहली बार इस सदन में पेश नहीं किया गया है। आजादी के बाद एक्ट लाया गया 1954 में, उसके बाद कई अमेंडमेंट हुए। हम 1995 के कानून में संशोधन के लिए बिल ला रहे हैं, क्योंकि 2013 में ऐसे प्रावधान लाए गए जिसने वक्फ एक्ट 1995 का स्वरूप बदल दिया।

Hindi News / National News / Waqf Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर मुस्लिम धर्मगुरु ने जताई आपत्ति, कांग्रेस को लेकर कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो