scriptदिल्ली की झुग्गियों में BJP नेता ने किया रात्रि प्रवास, AAP पर साधा निशाना | virendra sachdeva spent night in delhi slums attacked on aap over water electricity bill | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली की झुग्गियों में BJP नेता ने किया रात्रि प्रवास, AAP पर साधा निशाना

राजीव कैंप कृष्णा मार्केट, झिलमिल में BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रात्रि झुग्गी प्रवास के दौरान झुग्गी वासियों के साथ भोजन किया और युवाओं के साथ रहे और झुग्गी में रहने वाले प्रमुख लोगों के साथ स्थानीय समस्याओं को लेकर के चर्चा हुई ।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 08:35 am

Devika Chatraj

दिल्ली विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है ऐसे में सभी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं। बीती रात रविवार को दिल्ली के कई झुग्गी बस्तियों में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल पूर्वी दिल्ली के राजीव कैंप और कृष्णा मार्केट में दिल्ली बीजेपी (BJP) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendraa Sachdeva) ने रात्रि प्रवास किया। उस दौरान वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही झुग्गीवाले बच्चों के साथ सांप सीढ़ी का खेल खेलते भी नजर आए। और सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की सांप सीढ़ी में जो सांप है, इस बार उसका खत्मा होगा। सीढ़ी से दिल्ली के बच्चों का विकास होगा।
https://twitter.com/BJP4Delhi/status/1868328103514435670

झुग्गी में जाने की बात बताई

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम इन झुग्गीवालों के बीच पिछले 6 महीने से जा रहे हैं। हर बार यहां के लोग पीने के पानी को लेकर सवाल करते हैं। ये लोग बिजली का बिल भी दिखाते हैं। उन्होंने कहा, “अब इनकी तकलीफ हमारी तकलीफ है। इनके बच्चों के विकास की जिम्मेदारी अब हमारी है।”

इस बार फंस गए केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद का एक बार फिर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा, “आप प्रमुख इस बार नई दिल्ली सीट से भागेंगे, इसलिए उन्हें अपनी पुरानी सीट से मजबूरन लड़ना पड़ रहा है। इस बार केजरीवाल फंस गए हैं! अब उन्हें 10 साल का जवाब देना पड़ेगा। जनता के बीच नहीं गए हैं। ऐसा इसलिए कि जनता उनसे अब हिसाब मांगती है।”

झुग्गी में रहते हुए बिजली बिल

झुग्गी में रहने वाले महेश यादव ने बिजली का बिल दिखाते हुए कहा, मैने 840 रुपए का बिल भरा अभी। पिछले महीने 2800 रुपए का बिल आया। मेरी झुग्गी में सिर्फ एक कमरा है, जिसमें लाइट और फ्रिज लगा है। इसमें इतना बिल कैसे आ सकता है?” पानी की समस्या को लेकर यादव कहते हैं कि “मैं 60 से 70 रुपए की बोतल खरीद कर लाता हूं। पानी पीने के लिए गंदा आता है. हम 4 सदस्य हैं जो यहां रहते हैं।

Hindi News / National News / दिल्ली की झुग्गियों में BJP नेता ने किया रात्रि प्रवास, AAP पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो