इस पथराव में एक पुलिसवाले को हल्की चोट भी लगी है। पुलिस ने इसके बावजूद आरोपी सोनू चिकना के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के लिए आरोपी सोनू की पत्नी को पूछताछ के लिए साथ ले गई। सोमवार को हुई पत्थरबाजी के सवाल पर आडिटीऑनल डीसीपी मयंक बंसल ने जानकारी दी है कि इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस को बड़ी संख्या में तैनात कर दिया गया है।
वहीं, दिल्ली पुलिस कमिशनर राकेश अस्थाना ने जहांगीरपुरी हिंसा पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश अस्थाना ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और उनपर हमारी नजर है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने जानकारी दी कि ‘अब तक इस मामले में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शनिवार को हुई हिंसा में 9 लोग घायल हुए थे जिसमें 8 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक शामिल है। इलाके में लगे CCTV फूटेज और डिजिटल मीडिया का विश्लेषण किया जा रहा है और जल्द ही जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।’
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान पत्थरबाजी के बाद हिंसा बढ़ गई थी।
यह भी पढ़े –
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाईः कमिश्नर अस्थाना