विनेश फोगाट के पास 1.10 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 2 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके पति सोमबीर राठी के पास 57 लाख रुपये की चल संपत्ति है। विनेश के पास 6 सितंबर 2024 तक 1.95 लाख रुपये नकद थे और उनके अलग-अलग बैंक खातों में करीब 40 लाख रुपये जमा थे। उनके नाम 1.5 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी है।
विनेश फोगाट कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं। इनमें 35 लाख रुपये की वॉल्वो, 12 लाख रुपये की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), 17 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा (Toyota Innova) और 40 हजार रुपये की टीवीएस जुपिटर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, और करीब 1.8 करोड़ की मर्सिडीज-बेंज जीएलई शामिल है।
विनेश के पास 35 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 2.25 लाख रुपये है, और 50 ग्राम चांदी भी है। कुल मिलाकर, उनकी चल संपत्ति 1.10 करोड़ रुपये है। विनेश और उनके पति सोनीपत में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसे उन्होंने 2019 में खरीदा था। 6750 स्क्वायर फुट के इस घर की कीमत तब 1.85 करोड़ रुपये थी, जबकि अब इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। विनेश पर 13 लाख रुपये का लोन है, जो उन्होंने अपनी टोयोटा इनोवा के लिए लिया हुआ है।
विनेश फोगाट ने शेयर मार्केट में भी पैसा लगाया है। विनेश और उनके पति ने शेयर बाजार में 6 कंपनियों पर करीब 19 लाख रुपये निवेश कर रखा है। इसके अलावा विनेश फोगाट ने 1.50 लाख का प्रीमियम इंश्योरेंस भी करा रखा है। विनेश फोगाट ने नामांकन के वक्त दिए गए चुनावी हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके नाम एक कार का कर्ज भी है। उन्होंने इनोवा कार खरीदने के लिए बैंक से 13 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है।