इस गड़बड़ी के कारण
मध्य रेलवे के पीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि यह घटना दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में गड़बड़ी के कारण हुई। दिवा जंक्शन से कोंकण की ओर जाने वाली ट्रेनें नियमित मार्ग से पनवेल स्टेशन पहुंचती हैं, लेकिन वंदे भारत कल्याण पहुंच गई। सफर हो गया लंबा
जून 2023 में शुरू की गई सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से सुबह 5:25 बजे रवाना होती है और दोपहर 1:10 बजे गोवा के मडगांव पहुंचती है। सोमवार को रास्ता भटकने के कारण यह करीब 2:40 बजे मडगांव पहुंची।
सप्ताह में छह दिन चलती है वंदे भारत एक्सप्रेस
मुंबई-गोवा (मडगांव) वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलती है- सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार। यह अपनी यात्रा के दौरान दादर, ठाणे, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम में रुकती है।