scriptVande Bharat Sleeper Train: इस रूट पर चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत! टॉप स्पीड होगी 160 KMPH | vande bharat first sleeper train secunderabad mumbai launch date kiraya fare features details patna tatanagar route | Patrika News
राष्ट्रीय

Vande Bharat Sleeper Train: इस रूट पर चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत! टॉप स्पीड होगी 160 KMPH

Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे ने लाखों यात्रियों को खुशखबरी दी है। अब भारतीय रेलवे कई रूटों पर स्लीपर वंदे भारत चलाने की तैयारी कर रही है।

नई दिल्लीAug 01, 2024 / 02:07 pm

Paritosh Shahi

Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) को लॉन्च करके लाखों यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। मोदी सरकार (Modi Govt) ने पिछले पांच वर्षों में देशभर में लगभग सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेनें चलाई गईं, जिनसे यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि कम कीमत पर हर सुविधा मिलती हैं। भारतीय रेलवे ने बताया कि अब अगले महीने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन लॉन्च होने जा रही है और यह लंबे रूट्स पर चलाई जाएंगी, जिससे यात्री आराम से लेट कर सफर कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन सिंकदराबाद से मुंबई (Secunderabad Mumbai Sleeper Vande Bharat) रूट पर चलाई जा सकती है।

स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिया सुझाव

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने दक्षिण मध्य रेलवे के जीएम को सुझाव दिया है और रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है कि पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद-मुंबई रूट पर चलाई जानी चाहिए, क्योंकि इन शहरों के बीच अभी कोई वंदे भारत ट्रेन नहीं चल रही है। इसके अलावा, यह भी जानकारी सामने आई है कि चेयर कार वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद-पुणे रूट पर चालू हो सकती है, जो शताब्दी एक्सप्रेस की जगह ले सकती है।
इसके अलावा, इंडियन रेलवे से काचीगुडा-बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की भी मांग काफी बढ़ने लगी है। बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) की अधिकतम 160 KMPH होगी, जो किसी भी अन्य ट्रेनों की तुलना में कहीं ज्यादा है। इस ट्रेन में लेटने और बैठने वाली सीटें भी आधुनिक तरीके से बनाई गई हैं, ताकि यात्रियों को लंबी दूरी तय करने में कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

पटना से टाटानगर के बीच चल सकती है वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत स्लीपर के अलावा भारतीय रेलवे एक नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है, जोकि पटना से टाटानगर के बीच चलेगी। इसके लिए रेलवे के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। यह ट्रेन चेयरयान होगी और पटना से टाटानगर के बीच सात घंटे में अपना सफर पूरा कर सकेंगे। जितनी जल्दी रेलवे बोर्ड की ओर से प्रस्ताव पास होगा उसके बाद फिर ट्रेन के ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

Hindi News/ National News / Vande Bharat Sleeper Train: इस रूट पर चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत! टॉप स्पीड होगी 160 KMPH

ट्रेंडिंग वीडियो