scriptIndigo Airline: इंडिगो ने गायब किया 45000 रुपये के सामान वाला बैग, फिर पैसेंजर से कहा 2450 रुपये ले लो, जानिए फिर क्या हुआ | indigo passenger loses bag worth rs 45000 and offers rs 2450 as compensation post goes viral know details | Patrika News
राष्ट्रीय

Indigo Airline: इंडिगो ने गायब किया 45000 रुपये के सामान वाला बैग, फिर पैसेंजर से कहा 2450 रुपये ले लो, जानिए फिर क्या हुआ

Indigo Airline: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें शख्स ने बताया है कि कैसे उसके 45000 रुपए का सामान खो जाने पर एयरलाइन कंपनी ने उसे महज 2450 रुपए रकम ऑफर की है।

गुवाहाटीAug 27, 2024 / 10:43 am

Paritosh Shahi

Indigo Airline: लोग हवाई जहाज से सफर इसलिए करते हैं ताकि उनका बहुमूल्य समय बचे। हवाई जहाज से सफर करने में खर्च भी ज्यादा आता है। लोग सफर को एंजॉय भी करते हैं लेकिन कभी-कभी यात्रिओं को सफर में नुकसान तब हो जाता है जब फ्लाइट में इनका सामान खो जाता है या टूट फूट जाता है। इस वजह से यात्रिओं को गुस्सा आना लाजमी है। हम यह बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इंडिगो एयरलाइन के यात्री के साथ ऐसी ही घटना हुई है। आइये जानते हैं इस घटना के बारे में।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, मोनिक शर्मा नाम के एक शख्स जो असम से ताल्लुक रखते हैं उनका इंडिगो की एक फ्लाइट में बैग खो गया। उन्होंने ने बैग में 45,000 रुपये का सामान होने की बात कही। इस पर सम्बंधित एयरलाइन ने उन्हें सिर्फ 2,450 रुपये का मुआवजा दिया। मोनिक शर्मा ने बताया कि बैग में 45,000 रुपये के सामान के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस, PAN और आधार जैसे डॉक्युमेंट्स भी थे।

मुआवजा जले पर नमक छिड़कने जैसा

मोनिक शर्मा के दोस्त ने पोस्ट में लिखा, “बैग को कोलकाता एयरपोर्ट पर चेक इन किया गया था। बैग कभी गुवाहाटी नहीं पहुंचा। यह बीच हवा में कैसे गायब हो सकता है? क्या प्लेन से बैग लीक हो रहे थे? करीब एक महीने बाद इंडिगो ने 2450 रुपए का मुआवजा देने की पेशकश की है। यह भद्दा मजाक है। सिर्फ बैग की कीमत इससे ज्यादा होगी। जाहिर है, एक नियम है कि एयरलाइन बैग खोने पर अधिकतम 350 रुपया प्रति किलोग्राम का भुगतान करती है। यह घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।”

Hindi News / National News / Indigo Airline: इंडिगो ने गायब किया 45000 रुपये के सामान वाला बैग, फिर पैसेंजर से कहा 2450 रुपये ले लो, जानिए फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो