India’s first Vande Bharat Sleeper Train Video : 2025 में राजधानी को टक्कर देने आ रही है वंदेभारत एक्सप्रेस, 12 घंटे में तय होगा किसी भी कोने का सफर
Sleeper version of Vande Bharat Express : रेलमंत्री ने बताया कि वंदेभारत स्लीपर ट्रेन 800 से 1000 किलोमीटर दूरी तय करेंगी। कोई यात्री रात में ट्रेन से सफर शुरू करता है तो अगले दिन मंजिल तक पहुंच जाएगा।
Sleeper version of Vande Bharat Express : देश के रेलयात्रियों को आधुनिक सुविधाओं वाली वंदेभारत एक्सप्रेस स्लीपर के लिए अभी नए साल का इंतजार करने पड़ेगा। बंगलुरु में पहली स्लीपर ट्रेन तैयार हो गई है लेकिन इसे नए साल पर ही चलाया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को निरीक्षण के दौरान इसकी पुष्टि कर दी है। फिलहाल इसका देश के विभिन्न ट्रैक पर परीक्षण किया जाएगा। करीब दो से तीन महीने के परीक्षण के बाद इस ट्रेन का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होगा।
रेलमंत्री ने बताया कि स्लीपर के अलावा वंदे मेट्रो और अमृत भारत ट्रेन भी आ रही है। इससे पहले वंदेभारत चेयर चल रही है। ऐसे में चार प्रकार की ट्रेन भारत के रेलयात्रियों की यात्रा का अनुभव बदल देंगी। वंदेभारत स्लीपर ट्रेन 800 से 1000 किलोमीटर दूरी तय करेंगी। कोई यात्री रात में ट्रेन से सफर शुरू करता है तो अगले दिन मंजिल तक पहुंच जाएगा।
ये है Sleeper Version of Vande Bharat Express ट्रेन की खासियत…
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बर्थ सुरक्षित करने के लिए जंजीर को हटाकर नया मैकेनिज्म लाया गया है। शौचालाय की सुविधा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। आधुनिक तकनीक, सुरक्षा और लोको पायलट और सर्विस स्टाफ के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। डिज़ाइन में भी बहुत सारे इनोवेशन किए गए हैं। मेंटेनेंस स्टाफ के लिए एक अलग केबिन बनाया गया है। इस ट्रेन की तुलना दुनिया की सबसे अच्छी ट्रेनों से की जा सकती है।
आम ट्रेन से महंगा रहेगा Sleeper Vande Bharat Express किराया
वंदेभारत ट्रेन आरंभ में पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन होगी। ऐसे में इसका किराया अन्य वातानुकूलित ट्रेन से चेयर की तरह ज्यादा होगा। हालांकि रेलमंत्री ने कहा कि किराए को आम आदमी की जेब को ध्यान में रखकर ही तय किया जाएगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निरीक्षण करने से पहले केंद्रीय मंत्री ने बीईएमएल बेंगलुरु में मानक और ब्रॉड गेज रोलिंग स्टॉक, विनिर्माण सुविधा के लिए नए हैंगर की आधारशिला भी रखी।
Hindi News / National News / India’s first Vande Bharat Sleeper Train Video : 2025 में राजधानी को टक्कर देने आ रही है वंदेभारत एक्सप्रेस, 12 घंटे में तय होगा किसी भी कोने का सफर