पार्कों-पार्लरों पर नजर रखेंगे संगठन के कार्यकर्ता
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक की श्रीराम सेना ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि उसके कार्यकर्ता उस दिन पार्को, पार्लरों और होटलों पर पैनी नजर रखेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मुतालिक ने कहा कि वे हर साल उत्सव का विरोध करते हैं और उनका समूह इस साल भी इसका विरोध करेगा।
वैलेंटाइन डे के बहाने के बहाने होता नशा और सेक्स
उन्होंने कहा, वेलेंटाइन डे मनाने के बहाने जो भी नशा और सेक्स होगा, हम उसे बंद करा देंगे। हम कोई भी काम कानून के मुताबिक करेंगे। करकला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बारे में बात करते हुए मुतालिक ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में पीछे नहीं हटेंगे। यहां से वर्तमान में संस्कृति मंत्री वी. सुनील कुमार प्रतिनिधित्व करते हैं। वो संघ परिवार के चहेते हैं।
शिवसैनिकों ने लाठियों को पिलाया तेल
श्रीराम सेना से इतर शिवसैनिक ने भी वैलेंटाइन डे के विरोध का ऐलान किया है। शिवसैनिकों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उनके कार्यकर्ता लाठियों को तेल पिलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी जोड़ों को पकड़ने और उनकी पिटाई के लिए लाठियों को तैयार किया जा रहा है। ऐसे में यदि कल आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो थोड़ा सतर्क रहे।