scriptउत्तरकाशी टनल में फिर मुस्कुराई जिंदगी, पीएम मोदी ने दी सभी एजेंसियों को बधाई…जानिए कौन कौन थी शामिल | Uttrakhand Uttarkashi Silkyara Tunnel rescue mission PM Modi Said Indian Army IAF DRDO NDRF BRO ONGC SDRF GSI Coal India NHIDCL SJVNL THFCL RVNL | Patrika News
राष्ट्रीय

उत्तरकाशी टनल में फिर मुस्कुराई जिंदगी, पीएम मोदी ने दी सभी एजेंसियों को बधाई…जानिए कौन कौन थी शामिल

Uttrakhand Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Mission : उत्तराखंड सिल्कयारा टनल से निकली 41 जिंदगियां मुस्कुरा रही हैं। जिंदगी व मौत की महाभारत में मौत को मात मिली है। देश की 22 एजेंसियों ने एक साथ ऐसा काम किया है कि पूरे देश उनके गान गा रहा है।

Nov 28, 2023 / 09:49 pm

Anand Mani Tripathi

uttrakhand_uttarkashi_silkyara_tunnel_rescue_mission_pm_modi.png

Uttrakhand Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Mission : उत्तराखंड सिल्कयारा टनल से निकली 41 जिंदगियां मुस्कुरा रही हैं। जिंदगी व मौत की महाभारत में मौत को मात मिली है। देश की 22 एजेंसियों ने एक साथ ऐसा काम किया है कि पूरे देश उनके गान गा रहा है। देश में चारों तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल है। भारत माता जय के नारे लग रहे हैं। हर नागरिक इन श्रमवीरों को मिली नई जिंदगी से उत्साहित है। आइए हम आपको बताते हैं कि कौन कौन सी एजेसियों ने श्रमवीरों की जिंदगी के लिए युद्ध लड़ा…

16 दिन तक चली जिंदगी और मौत की जंग में भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना, सीमा सड़क संगठन ने अपनी जिम्मेंदारी जबरदस्त रूप से संभाली। भारतीय वायु सेना ने तो पहले दिन से ही आपरेशन शुरू कर दिया। आगर मशीन लाने में इन्होंने की सबसे बड़ी भूमिका अदा की। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, कोल इंडिया, एनएचआईडीसीएल, जीएसआई, एसजीवीएनएल, टीएचएफसीएल और आरवीएनएल सहित कुल 22 एजेंसियों ने एक बचाव दल के रूप में काम किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि “उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रिय जनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है”

https://twitter.com/narendramodi/status/1729521654584479876?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / उत्तरकाशी टनल में फिर मुस्कुराई जिंदगी, पीएम मोदी ने दी सभी एजेंसियों को बधाई…जानिए कौन कौन थी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो